चैंपियंस ट्रॉफी तो दूर 10 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये स्टार, बोर्ड ने कर दिया कन्फर्म
Advertisement
trendingNow12636341

चैंपियंस ट्रॉफी तो दूर 10 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये स्टार, बोर्ड ने कर दिया कन्फर्म

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस ICC टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए स्टार बल्लेबाज सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी तो दूर 10 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये स्टार, बोर्ड ने कर दिया कन्फर्म

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस ICC टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए स्टार बल्लेबाज सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं और उनके कम से कम पांच सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहने की पुष्टि हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह एक तगड़ा झटका है, क्योंकि सैम सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही नहीं हुए, बल्कि उनके उसके बाद पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर भी उपलब्धता निश्चित नहीं है.

10 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बयान में कहा कि अयूब अपने दाएं टखने के फ्रैक्चर से अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. वह अभी इंग्लैंड में हैं और चोट से पूरी तरह से उबरने तक वह इंग्लैंड में ही रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान लगी चोट के समय से वह कम से कम 10 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

स्ट्रेचर पर फील्ड से गए थे बाहर

अयूब को स्ट्रेचर पर फील्ड से बाहर ले जाना पड़ा था. रायन रिकल्टन के बल्लेबाजी के दौरान गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप के पास से गई थी और अयूब ने गेंद का पीछा करते हुए आमेर जमाल के साथ थर्डमैन बाउंड्री की ओर दौड़ लगाई थी. हालांकि, इस दौरान अयूब का संतुलन बिगड़ गया और उनका टखना मुड़ गया. बाउंड्री के बाहर काफी देर तक इलाज के बावजूद अयूब टखने को जमीन पर नहीं रख पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मेडिकल बूथ में बैसाखियों के साथ देखा गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की थी उम्मीद लेकिन...

पीसीबी ने पहले कहा था कि अयूब छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे जिसके चलते उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद जगी थी. पिछले सप्ताह टूर्नामेंट के लिए चयनित पाकिस्तान के दल में अयूब का नाम नहीं था. चैंपियंस ट्रॉफी के एक सप्ताह बाद पाकिस्तान को आठ सफेद गेंद मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह दौरा 16 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा, जबकि 8 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज हो जाएगा.

Trending news