PAK vs NZ: यंग-लेथम के बाद गेंदबाजों का वार, चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की करारी हार
Advertisement
trendingNow12652276

PAK vs NZ: यंग-लेथम के बाद गेंदबाजों का वार, चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की करारी हार

PAK vs NZ, Champions Trophy 2025​: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए विल यंग (107) और टॉम लेथम (118*) के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों का खटिया प्रदर्शन ले डूबा. टीम 260 रन पर ही ढेर हो गई.

Pakistan vs New zealand
LIVE Blog

Pakistan vs New Zealand Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए विल यंग (107) और टॉम लेथम (118*) के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों का खटिया प्रदर्शन ले डूबा. टीम 260 रन पर ही ढेर हो गई. आखिरी कुछ ओवरों में खुशदिल शाह (69) ने तेज बैटिंग करते हुए अर्धशतक जरूर बनाया, लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.

इसके अलावा बाबर आजम ने सुस्त बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरुरके और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. मैट हेनरी को दो विकेट मिले, जबकि माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता हाथ लगी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर कठिन हो गई है. वहीं, कीवी टीम ने टॉप-4 में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है.

19 February 2025
22:11 PM

PAK vs NZ Live Score: 60 रन से हारा पाकिस्तान

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो की वजह से पाकिस्तान को इस मुकाबले में 60 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. आखिरी कुछ ओवरों में खुशदिल शाह (69) ने तेज बैटिंग करते हुए अर्धशतक जरूर बनाया, लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. इसके अलावा बाबर आजम ने सुस्त बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरुरके और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. मैट हेनरी को दो विकेट मिले, जबकि माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता हाथ लगी.

22:02 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को मिला बड़ा विकेट

न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तूफानी बैटिंग कर रहे खुशदिल शाह को विलियम ओरुरके ने चलता किया. खुशदिल 49 गेंदों में 69 रन की पारी खेलकर माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हुए. इसके साथ ही पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है.

21:33 PM

PAK vs NZ Live Score: खुशदिल शाह का अर्धशतक

खुशदिल शाह ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोक दी है. पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बाबर आजम के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान जल्द ही ऑलआउट होकर मैच गंवा देगा, लेकिन खुशदिल ने अभी भी टीम की जीत की उम्मीदें अपनी पारी से बरकरार रखी हैं. 43 ओवर के बाद स्कोर 225/7 है. खुशदिल (65 रन) का साथ नसीम शाह (2) दे रहे हैं. जीत के लिए पाकिस्तान को 42 गेंदों में 96 रन चाहिए.

20:49 PM

PAK vs NZ Live Score: हारने की कगार पर पाकिस्तान, बाबर भी आउट

पाकिस्तान इस मैच को हारने की कगार पर पहुंच चुका है. टीम की आखिरी उम्मीद बाबर आजम भी 64 रन बनाकर चलते बने. टीम को उनसे उम्मीद थी कि वह अगर आखिर तक टिके रहे तो पाकिस्तान मुकाबला जीत सकता है, लेकिन उनके आउट होते ही यह उम्मीद टूट चुकी है. खुशदिल शाह (23) और शाहीन अफरीदी (2) की जोड़ी क्रीज पर है. 36 ओवर के खेल के बाद स्कोर 166/6 है. यहां से पाकिस्तान को जीतने के लिए 84 गेंदों में 155 रनों को दरकार है, जोकि संभव नहीं लग रहा.

19:58 PM

PAK vs NZ Live Score: फखर जमान भी आउट

पाकिस्तान का तीसरा बल्लेबाज भी आउट हो चुका है. फखर जमान के रूप में न्यूजीलैंड को यह विकेट मिला. फखर 24 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खाते हुए बोल्ड हो गए. पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. 24 ओवर के बाद स्कोर 80/3 है. बाबर आजम (39) और सलमान आगा (7) से टीम को उम्मीदें हैं, जो क्रीज पर हैं.

19:46 PM

PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान को दूसरा झटका, रिजवान आउट

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. उन्हें आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका. यह विकेट भी विलियम ओरुरके ने ही चटकाया. 

19:09 PM

PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान को सऊद शकील के रूप में पहला झटका लगा है. उन्हें पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विलियम ओरुरके ने मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया. शकील 19 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके.

18:14 PM

PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड की तरफ से आतिशी बैटिंग देखने को मिली. विल यंग ने 107 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, टॉम लाथम ने भी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने नाबाद 118 रन बनाकर न्यूजीलैंड टीम को 320 तक पहुंचा दिया. ग्लेन फिलिप्स ने भी शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी.

17:35 PM

PAK vs NZ Live Score: लाथम ने ठोकी सेंचुरी

न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग के बाद टॉम लाथम ने भी सेंचुरी ठोक दी है. ग्लेन फिलिप्स भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. धमाकेदार पारियों के दम पर कीवी टीम 300 के स्कोर के करीब पहुंच चुकी . 

17:21 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका

न्यूजीलैंड टीम को चौथा झटका विल यंग के रूप में लगा है. यंग ने 107 रन की बेहतरीन पारी खेली. कीवी टीम 40 ओवर से पहले ही 200 के करीब पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लाथम अर्धशतक ठोक क्रीज पर डटे हुए हैं. 

16:57 PM

PAK vs NZ Live Score: यंग ने ठोका शतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अपना शतक पूरा कर लिया . उन्होंने टॉम लाथम के साथ 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली. इसी के साथ न्यूजीलैंड 200 के करीब पहुंच चुकी है. 

16:29 PM

PAK vs NZ Live Score: 150 पार पहुंचा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 150 पार 30 ओवर में पहुंच चुका है. विल यंग और टॉम लाथम ने मिलकर मैच में जान डाली. एक तरफ यंग अपने शतक के करीब हैं तो लाथम भी फिफ्टी से महज 14 रन दूर हैं. 

15:56 PM

PAK vs NZ Live Score: शतक की ओर यंग

न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग शतक के करीब पहुंच चुक हैं. दूसरे छोर से उनका साथ टॉम लाथम दे रहे हैं. कीवी टीम ने 25 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. विल यंग अपने शतक से 27 रन दूर हैं.

15:13 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, मिचेल आउट

न्यूजीलैंड टीम को तीसरा झटका लग चुका है. कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज मिचेल, हारिस रऊफ की रफ्तार में मात खा गए. हालांकि, एक छोर विल यंग ने संभाल रखा है. वह अपने अर्धशतक से महज 1 रन दूर हैं. 

14:33 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को डबल झटका

न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका लग गया है. स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपना विकेट 10 रन के स्कोर पर खो बैठे. स्पिनर अबरार ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सभी की नजरें विल यंग पर टिकी हुई हैं क्योंकि केन विलियम्सन भी 1 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. 

14:33 PM

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका

न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका लग गया है. स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपना विकेट 10 रन के स्कोर पर खो बैठे. स्पिनर अबरार ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सभी की नजरें विल यंग पर टिकी हुई हैं. 

14:14 PM

PAK vs NZ Live: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान की तरफ से  शाहीन अफरीदी पहले गेंदबाजी करने उतरे हैं.

14:05 PM

PAK vs NZ Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के.
 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

13:44 PM

PAK vs NZ Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ इस मुकाबले में वापसी कर रहे हैं. 

13:28 PM

PAK vs NZ Live: पाकिस्तान करेगा हार का हिसाब

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड से 14 फरवरी को कराची में ट्राई सीरीज के फाइनल करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचसप होगा कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में हार कगा हिसाब करने में कामयाब होती है या नहीं. 

13:20 PM

PAK vs NZ Live: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुछ देर में टॉस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कुछ देर में हो जाएगा. पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है और दोनों कप्तान 30 मिनट बाद टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला कराची के मैदान में खेला जा रहा है.

Trending news