PAK vs NZ, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए विल यंग (107) और टॉम लेथम (118*) के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों का खटिया प्रदर्शन ले डूबा. टीम 260 रन पर ही ढेर हो गई.
Trending Photos
Pakistan vs New Zealand Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए विल यंग (107) और टॉम लेथम (118*) के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों का खटिया प्रदर्शन ले डूबा. टीम 260 रन पर ही ढेर हो गई. आखिरी कुछ ओवरों में खुशदिल शाह (69) ने तेज बैटिंग करते हुए अर्धशतक जरूर बनाया, लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.
इसके अलावा बाबर आजम ने सुस्त बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरुरके और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. मैट हेनरी को दो विकेट मिले, जबकि माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता हाथ लगी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर कठिन हो गई है. वहीं, कीवी टीम ने टॉप-4 में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है.