IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है. सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चले ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस दौरान 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. ऋषभ पंत सबसे महंगे तो वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी रहे.
Trending Photos
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है. दो दिनों तक चले इस मेगा इवेंट में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस दौरान 10 टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाया, इससे कुछ मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने इसे तोड़ दिया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में लाने पर जोर लगाया. रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और विजय शंकर फिर से सीएसके में लौट आए. राहुल त्रिपाठी और खलील अहमद को भी सीएसके ने खरीदा.
ऑक्शन के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने महफिल लूट ली. आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वैभव 13 साल के हैं और वह इंडिया अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं. वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीद. अजिंक्य रहाणे पहले दिन अनसोल्ड रहे थे और दूसरे दिन उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. मुकेश कुमार 8 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और आकाश दीप 8 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंट्स में गए.
साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ तो नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सैम करन चेन्नई सुपरकिंग्स में वापस लौटने में कामयाब रहे. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइंटस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन समाप्त
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी समाप्त हो गई है. 10 फ्रेंचाइज़ी ने दो दिनों में 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये, LSG), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये, PBKS) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये, KKR) तीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जिन्हें RR ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये, PBKS) सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने.
नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने सुर्खियाँ बटोरीं. भुवनेश्वर कुमार (आरसीबी, 10.75 करोड़ रुपये), आकाशदीप (एलएसजी, 8 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (एमआई, 9.25 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (डीसी, 8 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (आरआर, 6.50 करोड़ रुपये) सभी को ऊंची कीमतों पर खरीदा गया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने खरीदा
कुणाल राठौर- राजस्थान रॉयल्स- 30 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर- मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये
लिजार्ड विलियम्स (साउथ अफ्रीका)- मुंबई इंडियंस- 75 लाख रुपये
शिवम मावी- अनसोल्ड
कुलवंत खेजरोलिया- गुजरात टाइटंस- 30 लाख रुपये
ओटनील बार्टमैन (साउथ अफ्रीका)- अनसोल्ड
लुंगी एंगिडी (साउथ अफ्रीका)- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 1 करोड़ रुपये
अभिनंदन सिंह- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30 लाख रुपये
राज लिंबानी- अनसोल्ड
अशोक शर्मा- राजस्थान रॉयल्स- 30 लाख रुपये
विग्नेश पुथूर- मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये
मोहित राठी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30 लाख रुपये
IPL Auction 2025 Day 2 Live: ऑक्शन में आए इन खिलाड़ियों के
प्रवीण दुबे- पंजाब किंग्स- 30 लाख रुपये
अजय मंडल- दिल्ली कैपिटल्स- 30 लाख रुपये
शिवालिक शर्मा- अनसोल्ड
मैथ्यू शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)- अनसोल्ड
मनवंथ कुमार- दिल्ली कैपिटल्स- 30 लाख रुपये
कुलवंत खेजरोलिया- अनसोल्ड
ओटनील बार्टमैन (साउथ अफ्रीका)- अनसोल्ड
संदीप वारियर- अनसोल्ड
तेजस्वी दहिया- अनसोल्ड
करीम जनात (अफगानिस्तान) - गुजरात टाइटंस- 75 लाख रुपये
राज लिंबानी- अनसोल्ड
बेवोन जैकब्स (न्यूजीलैंड)- मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये
अतित सेठी- अनसोल्ड
त्रिपुराना विजय- दिल्ली कैपिटल्स- 30 लाख रुपये
माधव तिवारी- दिल्ली कैपिटल्स- 40 लाख रुपये
कृविष्टो केंसे- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मफाका बने करोड़पति
आंद्रे सिद्धार्थ- चेन्नई सुपरकिंग्स- 30 लाख रुपये
राजवर्धन हंगरगेकर- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 30 लाख रुपये
तनुष कोटियान- अनसोल्ड
अर्शिन कुलकर्णी- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 30 लाख रुपये
एलआर चेतन- अनसोल्ड
मुरुगन अश्विन- अनसोल्ड
मैथ्यू ब्रीत्ज्के- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 75 लाख रुपये
ब्रैंडन किंग (वेस्टइंडीज)- अनसोल्ड
गस एटकिंसन (इंग्लैंड)- अनसोल्ड
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)- अनसोल्ड
टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
क्वेना मफाका (साउथ अफ्रीका)- राजस्थान रॉयल्स- 1.50 करोड़ रुपये
लुईस डी प्लॉय (इंग्लैंड)- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: अर्जुन तेंदुलकर को किसी ने नहीं खरीदा
अर्जुन तेंदुलकर- अनसोल्ड
प्रिंस चौधरी- अनसोल्ड
प्रशांत सोलंकी- अनसोल्ड
डेवाल्ड ब्रेविस- अनसोल्ड
मोईन अली (इंग्लैंड)- कोलकाता नाइटराइडर्स- 2 करोड़ रुपये
उमरान मलिक- कोलकाता नाइटराइडर्स- 75 लाख रुपये
सचिन बेबी- सनराइजर्स हैदराबाद- 30 लाख रुपये
"IPL Auction 2025 Day 2 Live: फिर नहीं बिके वॉर्नर, पडिक्कल-रहाणे को मिला खरीदार
देवदत्त पडिक्कल- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 2 करोड़ रुपये
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- अनसोल्ड
अनमोलप्रीत सिंह- अनसोल्ड
लवनीत सिसोदिया- कोलकता नाइटराइडर्स- 30 लाख रुपये
पीयूष चावला- अनसोल्ड
श्रेयस गोपाल- चेन्नई सुपरकिंग्स- 30 लाख रुपये
मयंक अग्रवाल- अनसोल्ड
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)- गुजरात टाइटंस- 2 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे- कोलकाता नाइटराइडर्स- 1.50 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर- अनसोल्ड
डोनोवन फरेरा (साउथ अफ्रीका)- दिल्ली कैपिटल्स- 75 लाख रुपये
स्वाष्तिक चिकारा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30 लाख रुपये
पुखराज मान- अनसोल्ड
अनुकूल रॉय- कोलकाता नाइटराइडर्स- 40 लाख रुपये
वंश बेदी- सनराइजर्स हैदराबाद- 55 लाख रुपये
हार्विक देसाई- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मलिंगा को सनराइजर्स ने खरीदा
अविनाश सिंह - अनसोल्ड
संजय यादव- अनसोल्ड
ईशान मलिंगा (श्रीलंका)- सनराइजर्स हैदराबाद- 1.2 करोड़ रुपये
उमंग कुमार- अनसोल्ड
दिग्विजय देशमुख- अनसोल्ड
यश डबास- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
विजय कुमार- अनसोल्ड
रोस्टन चेज (वेस्टइंडीज)- अनसोल्ड
नाथन स्मिथ (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
कायेल जेमीसन (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
क्रिस जॉर्डन (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
रिपल पटेल -अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: वैभव सूर्यवंशी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वैभव 13 साल के हैं और वह इंडिया अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं. वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी. वैभव को अब भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट सीखने का मौका मिलेगा.
IPL Auction 2025 Live: सीएसके ने नागरकोटी को खरीदा
कमलेश नागरकोटी- चेन्नई सुपरकिंग्स- 30 लाख रुपये
तेजस्वी दहिया- अनसोल्ड
लांस मॉरिस (ऑस्ट्रेलिया)- अनसोल्ड
ओली स्टोन (इंग्लैंड)- अनसोल्ड
पी अविनाश- पंजाब किंग्स- 30 लाख रुपये
रामकृष्ण घोष- चेन्नई सुपरकिंग्स- 30 लाख रुपये
राज लिंबानी- अनसोल्ड
शिवा सिंह- अनसोल्ड
अंशुमन हुड्डा- अनसोल्ड
सत्यनारायण राज- मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये
ड्वेन प्रिटोरियस (साउथ अफ्रीका)- अनसोल्ड
ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे)- अनसोल्ड
ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड)- अनसोल्ड
अतित सेठ- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: ओवर्टन को CSK ने खरीदा
माइकल ब्रैसवेल (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
जेमी ओवर्टन (इंग्लैंड)- चेन्नई सुपरकिंग्स- 1.50 करोड़ रुपये
ओटनील बार्टमैन (साउथ अफ्रीका)- अनसोल्ड
जेवियर बार्टलेट (ऑस्ट्रेलिया)- पंजाब किंग्स- 80 लाख रुपये
दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- अनसोल्ड
एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
लुंगी एंगिडी (साउथ अफ्रीका)- अनसोल्ड
विलियम ओरूर्के (न्यूजीलैंड)- अनसोल्ड
चेतन सकारिया- अनसोल्ड
संदीप वारियर- अनसोल्ड
अब्दुल बसित- अनसोल्ड
युवराज चौधरी- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 30 लाख रुपये
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मुशीर खान को पंजाब ने खरीदा
शामार जोसेफ- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 75 लाख रुपये (आरटीएम)
शिवम मावी- अनसोल्ड
नवदीप सैनी- अनसोल्ड
सलमान निजार- अनसोल्ड
अनिकेत वर्मा- सनराइजर्स हैजराबाद- 30 लाख रुपये
राज बावा- मुंबई इंडियंस- 30 लाख रुपये
ईमानजोत सिंह चहल- अनसोल्ड
मुशीर खान- पंजाब किंग्स- 30 लाख रुपये
कुलवंत खेजरोलिया- अनसोल्ड
सूर्यांश शेडगे- पंजाब किंग्स- 30 लाख रुपये
दिवेश शर्मा- अनसोल्ड
नमन तिवारी- अनसोल्ड
प्रिंस यादव- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 30 लाख रुपये
IPL Auction 2025 Day 2 Live: नेथन एलिस पर सीएसके ने मारी बाजी
स्टार खिलाड़ी नेथन एलिस पर सीएसके ने बाजी मारी है. पंजाब ने चेन्नई को इस प्लेयर के लिए टक्कर देने की इच्छा जताई, लेकिन अंत में चेन्नई ने 2 करोड़ में इस खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: सरफराज खान को नहीं मिला खरीददार
ब्रियोन कर्स (1 करोड़ SRH)
आरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये PBKS)
सरफराज खान (अनसोल्ड)
IPL Auction 2025 Day 2 Live: जेकब बेथल बने करोड़पति, कौन रहा अनसोल्ड?
जेकब बेथल (2.60 करोड़ RCB)
मनोज भंडागे (30 लाख RCB)
विपराज निगम (50 लाख DC)
श्रीजीत कृष्णनन (30 लाख MI)
अर्पित गुलेरिया अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: 23 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति
दिल्ली प्रीमियर लीग के शतकवीर प्रियांश आर्या के लिए पंजाब और आरसीबी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. महज 23 साल के खिलाड़ी के लिए दोनों टीमें करोड़ों रुपये देने को तैयार थीं. अंत में पंजाब ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: कुलदीप सेन को मिला खरीददार
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी खरीददार मिल गया है. उन्हें पंजाब की टीम ने बेस प्राइज से 5 लाख ज्यादा रुपये यानि 80 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: नए सेट में अनसोल्ड रहे ये बड़े नाम
ऋषि धवन असनोल्ड रहे
हंगरगेकर अनसोल्ड
ऋषि धवन अनसोल्ड
पथुम निसांका अनसोल्ड
स्टीव स्मिथ अनसोल्ड
सिकंदर रजा
IPL Auction 2025 Day 2 Live: फारुखी और जयंत यादव की बल्ले-बल्ले
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुखी और जयंत यादव की भी किस्मत चमक गई है. जयंत को गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइज 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, फारुखी को राजस्थान ने 2 करोड़ के बेस प्राइज में खरीदा है.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: MI ने सैंटनर को किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर पर इस बार मुंबई ने दांव खेला है. सैंटनर सीएसके टीम का हिस्सा थे, लेकिन मुंबई ने उन्हें बेस प्राइज 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: गुरजनपीत सिंह की चमकी किस्मत, CSK में शामिल
अभी तक एकमात्र टी20 मैच खेलने वाले गुरजनपीत की बोली ने सभी को हैरान कर दिया. दो टीमों के बीच इस खिलाड़ी के लिए शानदार टक्कर देखने को मिली. 30 लाख के बेस प्राइज के साथ शामिल हुए गुजरनपीत को सीएसके ने 2.20 करोड़ में अपने खेमें में शामिल किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: आकाश और अश्वनी भी हुए मालामाल
युवा प्लेयर्स में आकाश और अश्वनी भी मालामाल हुए. अश्वनी को मुंबई की टीम ने बेस प्राइज 30 लाख पर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, आकाश को लखनऊ ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
IPL Auction 2025 Live Day 2: युद्धवीर सिंह की चमकी किस्मत
युवा खिलाड़ी युद्धवीर सिंह की किस्मत चमकी. हालांकि, कई टीमों ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अंत में 35 लाख में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपने खेमें में शामिल किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: पंजाब में शामिल हुए हरनूर
बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन अनसोल्ड रहे.
हरनूर पन्नू को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
आंद्रे सिद्धार्थ को किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: गुजरात से खेलेंगे इशांत शर्मा, SRH ने उनादकट को खरीदा
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपये में खरीदा.
आरसीबी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा.
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को इस बार किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को इस बार उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस बार किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: स्पेंसर जॉनसन को KKR ने खरीदा, उमरान मलिक अनसोल्ड
कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को 80 करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनके 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में किसी ने नहीं खरीदा. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान को भी किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: आर साई किशोर को गुजरात ने खरीदा
तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर के लिए पंजाब किंग्स ने 90 लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई. गुजरात टाइटंस ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया तो पंजाब ने नई कीमत 2 करोड़ रुपये रख दी. गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए साई किशोर को 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वहीं, आरसीबी ने रोमारियो शेफर्ड को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश फिलिप को किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: विल जैक्स को MI और उमरजई को PBKS ने खरीदा
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. आरसीबी ने जैक्स के लिए आरटीएम का इसतेमाल नहीं किया. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को पंजाब किंग्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: CSK ने दीपक हुड्डा को खरीदा
लखनऊ सुपर जाएंट्स के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टीम के शतक लगा चुके दीपक हुड्डा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीद लिया. दीपक हुड्डा के लिए चेन्नई ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके लिए लखनऊ ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: LSG में शाहबाज अहमद और RCB में टिम डेविड, मोईन अली अनसोल्ड
ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले टिम डेविड को आरसीबी ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली को इस बार किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: LSG में गए शाहबाज अहमद, मोईन अली अनसोल्ड
ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली को इस बार किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: KKR ने मनीष पांडे को खरीदा, गुजरात ने रदरफोर्ड को खरीदा
कोलकाता ने अपने पुराने खिलाड़ी मनीष पांडे को 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया. वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, न्यूजीलैंड के फिन एलेन और साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को किसी ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: LSG ने इन दो खिलाड़ियों को खरीदा
जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा. एम सिद्धार्थ 75 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जाएंट्स में गए. दिग्वेश सिंह को लखनऊ ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: इन प्लेयर्स को नहीं मिला खरीदार
साकिब हुसैन- अनसोल्ड
विद्वत कावेरप्पा- अनसोल्ड
राजन कुमार- अनसोल्ड
प्रशांत सोलंकी- अनसोल्ड
झटवेद सुब्रमण्यम- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: CSK ने अंशुल कंबोज और मुकेश चौधरी को खरीदा
तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को CSK ने खरीद लिया. सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराते हुए अंशुल कंबोज को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. अरशद खान को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा. दर्शन नालकंडे 30 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में गए. शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा. स्वप्निल सिंह को आरसीबी ने 50 लाख रुपये में खरीद. मुकेश चौधरी को सीएसके ने 30 लाख रुपये में खरीदा. गुरनूर बराड़ को गुजरात टाइटंस ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: ये प्लेयर्स रहे अनसोल्ड
स्वास्तिक चिकारा-अनसोल्ड
अनुकूल रॉय-अनसोल्ड
हार्विक देसाई- अनसोल्ड
मयंक डागर- अनसोल्ड
माधव कौशिक-अनसोल्ड
पुखराज मान- अनसोल्ड
अरावलिन अवनीश- अनसोल्ड
वंश बेदी- अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Day 2 Live: शेख रशीद को CSK और हिम्मत सिंह को LSG ने खरीदा
चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेख रशीद को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीद लिया. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हिम्मत सिंह को 30 लाख रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: सभी 10 आईपीएल टीमों के पर्स में अब इतने पैसे बचे
RCB - 14.15 करोड़ रुपये
CSK - 13.20 करोड़ रुपये
GT - 11.90 करोड़ रुपये
MI - 11.05 करोड़ रुपये
PBKS - 10.90 करोड़ रुपये
KKR - 8.55 करोड़ रुपये
LSG - 6.85 करोड़ रुपये
RR - 6.65 करोड़ रुपये
SRH - 5.15 करोड़ रुपये
DC - 3.80 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Day 2 Live: शाई होप, आदिल रशीद और केशव महाराज अनसोल्ड
वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को किसी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. उनके अलावा इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज भी अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: अल्लाह गजनफर को Mumbai Indians ने खरीदा
अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा.कोलकाता ने 4.60 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, लेकिन मुंबई ने बाजी मार ली. श्रीलंका के विजयकांत व्यासकांत को किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: आकाश दीप को लखनऊ और फर्ग्यूसन को पंजाब ने खरीदा
लखनऊ सुपर जाएंट्स को आकाश दीप ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. आकाश ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. उन्होंने हाल के समय में शानदार गेंदबाजी की है. आकाश पिछली बार आरसीबी के सदस्य थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: दीपक चाहर को मुंबई ने खरीदा
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीद. पंजाब किंग्स ने उनके लिए 7.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. उसके बाद वह अलग हो गई. यहां से चेन्नई सुपरकिंग्स ने एंट्री मारी. उसने मुंबई को 9 करोड़ रुपये तक टक्कर दी. मुंबई की टीम ने 9.25 करोड़ रुपये में दीपक चाहर को खरीदकर चेन्नई को मात दे दी.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मुकेश कुमार को दिल्ली ने खरीदा
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मुकेश कुमार के लिए पंजाब किंग्स ने 6.50 करोड़ रुपये की अधिकतम बोली लगाई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. पंजाब ने उनकी कीमत को बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली ने इस कीमत को स्वीकार कर लिया और आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए मुकेश को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उनके लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.25 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: भुवनेश्वर के लिए लखनऊ और मुंबई भिड़े, आरसीबी ने मारी बाजी
भारत के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच जमकर बोली लगी. दोनों ताबड़तोड़ बोली लगा रहे थे. मुंबई ने 10.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. उसके बाद उसने खुद को अलग कर लिया. लखनऊ ने 10.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. आरसीबी ने सिर्फ एक बोली 10.75 करोड़ की लगाई और भुवनेश्वर को खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: गेराल्ड कोएत्जी को गुजरात ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वह पिछली बार मुंबई इंडियंस के सदस्य थे, लेकिन उनकी पुरानी टीम ने इस बार बोली नहीं लगाई.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: तुषार देशपांडे को राजस्थान ने खरीदा
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी जमकर बोली लगाई, लेकिन 6.25 करोड़ के बाद उसने बोली नहीं लगाई. तुषार लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन इस बार वह बजट से बाहर हो गए.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: पंजाब ने इंगलिश को खरीदा, कैरी-फरेरा अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंगलिश को पंजाब किंग्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके साथी एलेक्स कैरी को किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. वह अनसोल्ड रहे. साउथ अफ्रीका के डोनोवन फरेरा भी अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मुंबई में गए रिकेल्टन, केएस भारत अनसोल्ड
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकेल्टन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. रिकेल्टन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को किसी ने नहीं खरीदा. पिछले सीजन में वह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल थे. भरत अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: शाई होप अनसोल्ड
वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को किसी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. वह पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: नीतीश राणा को राजस्थान ने खरीदा
कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व बल्लेबाज नीतीश राणा के लिए कई टीमों के बीच जमकर लड़ाई हुई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई. उसे आरसीबी ने टक्कर दी. चेन्नई ने 3 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. इसके बाद आरसीबी और राजस्थान में लड़ाई हुई. आरसीबी ने 4 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग किया और राजस्थान ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: क्रुणाल पांड्या के लिए 'रॉयल' भिड़ंत
भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर लड़ाई हुई. क्रुणाल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. आरसीबी ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई. उसके बाद राजस्थान ने अपना पैडल उठाया. उसने 5.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. आरसीबी ने राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 5.75 करोड़ रुपये में क्रुणाल को खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: मार्को यानसेन को पंजाब ने खरीदा, मिचेल अनसोल्ड
पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. यानसेन के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई, लेकिन वह 6.80 करोड़ रुपये से ऊपर नहीं गई. वह आज अभी तक बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में किसी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: सैम करन सीएसके में लौटे
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी हो गई है. उन्हें सीएसके ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. पंजाब ने सैम करन के लिए आऱटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात ने खरीदा
भारत के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. गुजरात की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पीछे छोड़ते हुए गुजरात ने 3.20 करोड़ रुपये में सुंदर को खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को किसी ने नहीं खरीदा. वह पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे. शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: अजिंक्य रहाणे, मयंक और पृथ्वी शॉ अनसोल्ड
भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को किसी ने नहीं खरीदा. पिछली बार वह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में थे. भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को भी किसी ने नहीं खरीदा. पृथ्वी पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स और मयंक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: पॉवेल को KKR और डुप्लेसिस को दिल्ली ने खरीदा
वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमन पॉवेल को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में ही खरीदा. साउथ अफ्रीका, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: केन विलियम्सन और फिलिप्स अनसोल्ड
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन का नाम मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबसे पहले आया. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. उनके टीम के साथी ग्लेन फिलिप्स भी अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: आज का पहला सेट
आज पहले सेट में होंगे ये खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल
फाफ डु प्लेसिस
ग्लेन फिलिप्स
रोवमैन पॉवेल
अजिंक्य रहाणे
पृथ्वी शॉ
केन विलियमसन
IPL Auction 2025 Day 2 Live: कुछ देर में शुरू होगा ऑक्शन
आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. कुछ देर में खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हो जाएगी. आज भी कई स्टार खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर है. आरसीबी जैसी टीमों को अभी कई खिलाड़ी चाहिए. ऐसे में आज भी नीलामी की प्रक्रिया काफी रोमांचक होगी.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: पहले दिन बिकने वाले 12 मार्की प्लेयर
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये
केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स- 14 करोड़ रुपये
लियाम लिविंगस्टोन- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज- गुजरात टाइटंस- 12.25 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
डेविड मिलर- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 7.50 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी- सनराइजर्स हैदराबाद- 10 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Day 2 Live: दूसरे दिन ऑक्शन में क्या उम्मीद करें?
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन कुल 494 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें फ्रैंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों के लिए 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए. आरसीबी दूसरे दिन पैसे के मामले में सबसे ताकतवर टीम के रूप में उतरेगी. उसके पास 30.65 करोड़ रुपये हैं.
IPL Auction 2025 Day 2 Live: अश्विन की घर वापसी ने कोच ने क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविचंद्रन अश्विन की 'घर वापसी' पर कहा, ''अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा था, लेकिन वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि कोई खिलाड़ी कितना फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है, इसलिए यह एक अच्छा फिट है. उनके पास अभी भी बहुत क्षमता है. उनके आंकड़े शानदार हैं.''
IPL Auction 2025 Day 2 Live: पहले दिन खर्च हुए कितने पैसे?
पहले दिन 72 खिलाड़ी मालामाल हुए, जिसमें टीमों ने कुल 467.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. सबसे महंगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत साबित हुए. पंत पर लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले और उनके नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. पंत के अलावा श्रेयस अय्यर पर भी पंजाब की टीम ने मोटी रकम खर्च कर डाली.
IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live: 3 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये
पहले दिन सबसे रोमांचक बोली 3 प्लेयर्स पर लगी. सबसे पहले श्रेयस अय्यर के नाम ने हैरान किया. अय्यर पर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज ही हो पाया था कि पंत की रिकॉर्डतोड़ बोली ने खलबली मचा डाली. इन दोनों के अलावा तीसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर नजर आए. वेंकटेश को टीम में वापस लाने के लिए केकेआर की टीम ने उनपर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए. इन तीनों प्लेयर्स के लिए टीमों के बीच ऑक्शन में होड़ देखने को मिली.
IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आज ऑक्शन का दूसरा दिन
नमस्कार! आईपीएल ऑक्शन लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आज नीलामी का दूसरा दिन है. पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी और आज 100 से ज्यादा खिलाड़ी बिक सकते हैं. ऐसे में पहले दिन की तरह आज भी ऑक्शन का रोमांच अपने चरम पर होगा. ताजा अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.