IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की प्रचंड फॉर्म, नागपुर में चारों तरफ नाचे फिरंगी, गुच्छों में ठोकी बाउंड्री
Advertisement
trendingNow12634805

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की प्रचंड फॉर्म, नागपुर में चारों तरफ नाचे फिरंगी, गुच्छों में ठोकी बाउंड्री

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. पहले गेंदबाजों ने इंग्लैंड को नाको चने चबवाए. इसके बाद बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने फिरंगियों को नागपुर में चारो तरफ नचाया. उन्होंने चौकों-छक्कों में डील कर रोहित के विकेट का गम मिनटों में खत्म कर दिया. 

 

Shreyas Iyer

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. पहले गेंदबाजों ने इंग्लैंड को नाको चने चबवाए. इसके बाद बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने फिरंगियों को नागपुर में चारो तरफ नचाया. उन्होंने चौकों-छक्कों में डील कर रोहित के विकेट का गम मिनटों में खत्म कर दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 249 रन का टारगेट रखा था. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी देख इंग्लैंड के गेंदबाज माथा पटकते नजर आए. 

रोहित-जायसवाल फ्लॉप

इंग्लैंड ने गेंदबाजी में शुरुआत शानदार की थी. टीम को महज 19 के स्कोर पर यशस्वी और रोहित के विकेट मिल गए थे. रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी रहा जिससे मैदान पर सन्नाटा छा गया था. जायसवाल भी 15 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. दोनों विकेटों के बाद इंग्लिश टीम झूम उठी, लेकिन क्या पता था कि श्रेयस अय्यर आते ही उनकी बखिया उधेड़ देंगे. 

श्रेयस की ताबड़तोड़ फिफ्टी

अय्यर ने आते ही गेंदबाजों को धुनाई शुरू की और महज 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस दौरान उन्होंने 44 रन खड़े-खड़े ही ठोक डाले. अर्धशतक तक उन्होंने 8 चौके जबकि 2 छक्के जमाए. दूसरे छोर पर शुभमन गिल भी इंग्लैंड के जख्म हरे करते दिखे. लेकिन अय्यर को जैकेब बेथेल ने 59 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाय दिया.

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के सिर पर सजा ताज, कपिल देव के क्लब में एंट्री, ये करने वाले दूसरे भारतीय

भारत की शानदार गेंदबाजी

गेंदबाजी में भी टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अक्षर, कुलदीप और शमी ने 1-1 विकेट झटका. बेथेल और बटलर की फिफ्टी की बदौलत इंग्लैंड ने 248 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. 

Trending news