वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के बेटे ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक ठोका. 135 रन की इस पारी में कैडेन पोलार्ड के चौके-छक्कों से बनाए रन जोड़ें तो उन्होंने इससे ही शतक पूरा कर लिया.
Trending Photos
Kaiden Pollard Century: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के बेटे ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक ठोका. 135 रन की इस पारी में कैडेन पोलार्ड के चौके-छक्कों से बनाए रन जोड़ें तो उन्होंने इससे ही शतक पूरा कर लिया. कैडेन पोलार्ड ने अंडर-15 टूर्नामेंट में यह कमाल की पारी खेली, जिससे उन्होंने यह दिखाया कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल बड़े हैं. कीरोन पोलार्ड किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सूरमा गेंदबाजों को भी घुटने टेकने पर मजबूर किया है. सिर्फ बल्ले ही नहीं, गेंद से भी पोलार्ड ने कमाल किया है. अब उनके बेटे ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.
चौके-छक्कों से ही पूरा किया शतक
कैडेन पोलार्ड ने केवल 85 गेंदों पर 135 रन बनाकर नॉर्थ टीम को टीटी क्रिकेट बोर्ड अंडर-15 इंटरजोन यूथ टूर्नामेंट में टोबैगो पर 159 रन से बड़ी जीत दिलाई. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड के बेटे ने 85 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 9 छक्के जड़े. उनके चौके और छक्कों से बनाए रन जोड़ें तो कुल 106 रन बनते हैं. पोलार्ड की इस पारी की बदौलत नॉर्थ टीम ने सांता क्रूज रिक्रिएशन ग्राउंड्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 245/5 का स्कोर बना दिया.
पिता की तरह शॉट्स लगाते दिखे
कैडेन पोलार्ड ने इस शतक में कई ऐसे शॉट्स लगाए, जिसने उनके पिता कीरोन पोलार्ड की बैटिंग की याद दिलाई. कैडेन ने बड़ा शॉट लगाकर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ. उन्होंने अपना यह शतक पूरा करने के बाद हेलमेट उतारकर इस सैकड़े का जश्न मनाया. कैडेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. कैडेन पोलार्ड के इस शतक के बाद उनकी टीम के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया, जिससे विपक्षी टीम 86 रन पर ढेर हो गई.
टी20 क्रिकेट के सूरमा बल्लेबाजों में कीरोन पोलार्ड का नाम
कीरोन पोलार्ड का नाम टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अपने देश के लिए 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 1569 रन और 42 विकेट नाम किए. वनडे में उन्होंने 123 मैच खेले, जिसमें 2706 रन और 55 विकेट लिए. इसके अलावा वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में लंबे समय तक खेले हैं. वह 2010 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले. मुंबई को 5 बार खिताब दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा. आईपीएल के अलावा भी वह दुनिया की कई क्रिकेट लीग्स में खेल चुके हैं. पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम 13537 रन हैं. इस फॉर्मेट में पोलार्ड के नाम 326 विकेट भी दर्ज हैं.