NZ vs ENG: न चाहकर भी केन विलियम्सन तोड़ गए राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, करियर पर लग गया ये 'दाग'
Advertisement
trendingNow12535576

NZ vs ENG: न चाहकर भी केन विलियम्सन तोड़ गए राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, करियर पर लग गया ये 'दाग'

New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. 'फैब-4' लिस्ट में शामिल केन विलियम्सन ने मुकाबले में बेहतरीन बैटिंग की. लेकिन किस्मत ऐसी रूठी कि वो अपने शतक से महज 7 रन से चूक गए.

 

Kane Williamson

New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. 'फैब-4' लिस्ट में शामिल केन विलियम्सन ने मुकाबले में बेहतरीन बैटिंग की. लेकिन किस्मत ऐसी रूठी कि वो अपने शतक से महज 7 रन से चूक गए. यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियम्सन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. इससे पहले 12 बार विलियम्सन अपने करियर में 90 और 100 के अंदर आउट हो चुके हैं. लेकिन अब विलियम्सन ने राहुल द्रविड़ के अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ा है. 

इंग्लैंड ने चुनी थी गेंदबाजी

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार नहीं थी क्योंकि टॉम लाथम ने पैर जमा लिया. उन्होंने 47 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, दूसरे छोर पर केन विलियम्सन ने खूंटा गाड़ा. 93 के स्कोर पर गसएटकिन्सन की एक शानदार डिलीवरी पर मात खा गए. विलियम्सन ने 197 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली. 

विलियम्सन ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

केन विलियम्सन ने राहुल द्रविड़ को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज के मामले में पछाड़ दिया. द्रविड़ इंटरनेशनल करियर में 12 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे. लेकिन विलियम्सन का यह 13वीं बार था. इस मामले पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जो इंटरनेशनल करियर में 27 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे. 

पहले दिन न्यूजीलैंड का दबदबा

न्यूजीलैंड ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की. विलियम्सन (93), लाथम (41) और रचिन रवींद्र (31) ने शानदार बैटिंग की. अब ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने क्रीज पर पैर जमा लिया है. दिन के अंत तक उन्होंने 41 रन बना लिए हैं. टीम का स्कोर पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 319 रन रहा. 

Trending news