IND vs ENG: गिल, अक्षर और जडेजा... तिकड़ी ने इंग्लैंड के जख्म पर ठोकी कील, नागपुर में एकतरफा जीत
Advertisement
trendingNow12634926

IND vs ENG: गिल, अक्षर और जडेजा... तिकड़ी ने इंग्लैंड के जख्म पर ठोकी कील, नागपुर में एकतरफा जीत

India vs England 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम इंडिया के 3 दिग्गजों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.

 

Team India

India vs England 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने मिलकर आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम महज 248 के स्कोर पर ही सिमट गई.

ओपनर्स रहे फ्लॉप

टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. जायसवाल ने अपने डेब्यू में 15 रन बनाए जबकि हिटमैन (2) का फ्लॉप शो जारी रहा. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे शुभमन गिल ने खूंटा गाड़ा और चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मेहमानों की बुरी तरह धुनाई कर दी. श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंद में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल का सिनेमा चलता रहा. 

अक्षर पटेल की भी फिफ्टी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 52 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. अक्षर ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जमाया. लेकिन आदिल रशीद की एक जादुई गेंद पर अक्षर पटेल अपना विकेट गंवा बैठे. 

ये भी पढ़ें... 5 महीने, 12 मैच और 27 विकेट... ये है टीम इंडिया का असली बाजीगर, पहले 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और अब ICC अवॉर्ड

शतक से चूके गिल

टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 96 गेंद में 87 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 14 चौके देखने को मिले. अक्षर, श्रेयस और गिल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ कर लिया है. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और जैकब बेथेल की मेहनत बेकार चली गई. अब अगला मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. दोनों टीमें 9 फरवरी को भिड़ेंगी.

Trending news