India vs England 3rd T20: मोहम्मद शमी को क्या हुआ? राजकोट में खेलेंगे या बैठेंगे बाहर, प्लेइंग-11 में होगी विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी!
Advertisement
trendingNow12620175

India vs England 3rd T20: मोहम्मद शमी को क्या हुआ? राजकोट में खेलेंगे या बैठेंगे बाहर, प्लेइंग-11 में होगी विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी!

India vs England 3rd T20 Predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा. कोलकाता और चेन्नई में जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. उसकी नजर अब 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर है.

India vs England 3rd T20: मोहम्मद शमी को क्या हुआ? राजकोट में खेलेंगे या बैठेंगे बाहर, प्लेइंग-11 में होगी विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी!

India vs England Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा. कोलकाता और चेन्नई में जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. उसकी नजर अब 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर सबकी नजरें हैं. नवंबर 2023 के बाद वह टीम लौटे हैं लेकिन शुरुआती दो टी20 मुकाबलों में वह मैदान पर नहीं उतर पाए. अब देखना है कि वह इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं.

यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर

चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए और इस बात की भी संभावना है कि भारत तीसरे मैच के लिए भी दो बदलाव करेगा. पिछले मैच में खेले लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. शनिवार को नीतीश कुमार रेड्डी के पूरी सीरीज से बाहर होने और रिंकू सिंह के कमर में दर्द के कारण दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर होने के बाद शिवम दुबे और रमनदीपसिंह को भारत के टी20 टीम में शामिल किया गया था।

शिवम और रमनदीप दोनों खेलेंगे?

रमनदीप ने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के अंतिम दो मैचों में खेला था, जबकि दुबे का आखिरी टी20 मैच भारत के लिए 30 जुलाई, 2024 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में था. टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम के सदस्य दुबे को रमनदीप के ऊपर वरीयता दी सकती है. एक ऐसी भी संभावना है जहां दुबे और रमनदीप दोनों शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए रवि बिश्नोई या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को बाहर बैठना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बुमराह नहीं तो कौन? चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ दिग्गज बॉलर तो सरप्राइज एंट्री के लिए तैयार 4 गेंदबाज

कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी?

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सीरीज के पहले दो मैचों में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था और तीसरे मैच में भी उनके खेलने की संभावना कम ही है. शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे. उनका मैदान पर नहीं उतरना फैंस की चिंताएं बढ़ा रहा है. अगर उन्हें फिटनेस साबित करने का मौका नहीं मिलता है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

राजकोट में बरसेंगे रन

इस मैदान पर अब तक पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और 189 का औसत स्कोर पहली पारी में बना है. भारत ने पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में यहां पर 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का स्कोर बनाया था. इसके अलावा पिछले सैयद मुश्ताक अली मैचों में भी यहां अच्छे स्कोर बने हैं. ऐसे में बड़े स्कोर की उम्मीद एक बार फिर की जा सकती है. राजकोट भारत के उन स्टेडियम में से एक है जहां पर कम से कम पांच या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इसमें सिर्फ वानखेड़े और मोहाली की रन रेट ही राजकोट से बेहतर है. राजकोट में इन मैचों में 8.91 का रन रेट रहा है. जबकि वानखेड़े में सर्वाधिक 9.34 का रन रन रेट रहा है.

ये भी पढ़ें: द्रविड़ से बुमराह तक...टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं भारत के ये दिग्गज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

स्पिनरों के जाल में फिर फंसेंगे अंग्रेज

बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी सतह होने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों से सतर्क रहना चाहेंगे. साल 2024 से अब तक अंग्रेज बल्लेबाज ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ कमतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा प्रमुख इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक लेग स्पिनरों की गुगली गेंद पर बुरी तरह फंसते रहे हैं जहां उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया है और छह बार आउट हुए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

Trending news