IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में ये 5 प्लेयर्स होंगे 'कुर्बान', इस मजबूत Playing-11 के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा!
Advertisement
trendingNow12631585

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में ये 5 प्लेयर्स होंगे 'कुर्बान', इस मजबूत Playing-11 के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा!

भारत 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई स्टार क्रिकेटर व्हाइट बॉल क्रिकेट में लंबे समय बाद लौट रहे हैं. आइए जानते हैं पहले वनडे रोहित शर्मा किस प्लेइंग-11 के साथ उतरती है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में ये 5 प्लेयर्स होंगे 'कुर्बान', इस मजबूत Playing-11 के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा!

India Probable Playing-11 vs England 1st ODI: टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार जीत के बाद भारत अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण सीरीज है, क्योंकि इसके जरिए ही भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 का जायजा लगा सकता है. 6 फरवरी को नागपुर में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. टीम इस मैच में किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है. आइए देखते हैं...

रोहित-गिल का ओपनिंग करना तय

रोहित शर्मा का शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करना तय है. यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन गिल के उप-कप्तान होने के कारण उनकी XI में कोई जगह नहीं दिखती. गिल के चोटिल होने पर ही जायसवाल को मौका मिल सकता है. विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे, उसके बाद श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

पंत और राहुल के बीच टॉस?

पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच टॉस होगा. हालांकि, पंत अपनी मैच जिताने की क्षमता और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण राहुल पर भारी पड़ सकते हैं. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तीन ऑलराउंडर हो सकते हैं. अक्षर पटेल टीम में जरूर हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा के खेलने की संभावना ज्यादा है. कुलदीप यादव टीम में मुख्य स्पिनर होंगे, जबकि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी दो तेज गेंदबाज होंगे.

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

भारत की ODI सीरीज के लिए टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की ODI सीरीज के लिए टीम 

हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड

Trending news