Indian Women's Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का आखिरी लीग मैच हार गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार की वजहें सबके सामने बताई हैं.
Trending Photos
ICC Women T20 World Cup 2023 Latest: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रही. भारतीय टीम ने कुल 3 मैच खेले, जिसमें उसे 2 में जीत हासिल हुई, जबकि वह एक मुकाबला हार गई. वहीं इंग्लैंड की टीम 6 अंकों के साथ पहले नंबर है.
कप्तान ने बताई हार की वजह
इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मैच गंवाने की वजह भी बताईं. उन्होंने कहा, 'हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में हमने अपनी प्लानिंग के अनुसार गेंदबाजी नहीं की. हमने तब काफी रन लुटा दिए. यहीं से हमने गति खो दी. हम बल्ले से अच्छा कर रहे थे लेकिन रन रेट नहीं मिला जिसकी हमें तलाश थी और इसलिए हमने विकेट गंवा दिए.'
'अभी और काम करने की जरूरत'
उन्होंने (Harmanpreet Kaur) आगे कहा, 'जब भी वह (रेणुका) गेंदबाजी करती हैं तो हम विकेट की तलाश में रहते हैं और वह ऐसी है जो अपने स्पैल का लुत्फ उठाती हैं. उन्हें इतना अच्छा करते हुए देखकर अच्छा लगता है. हम उस (डीएलएस) के बारे में बात कर रहे थे लेकिन लय के साथ जाना चाहते थे और हम 10-12 रन पीछे थे. हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ क्षेत्र हैं, जिन पर हमें काम करने की जरूरत है.'
हार के बावजूद सेमीफाइनल में प्रवेश
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. सभी टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-2 में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टीमें फाइनल मैच खेलेगी. इस हिसाब से हार के बावजूद भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल खेलना तय है. इस ग्रुप से दूसर टीम इंग्लैंड की रहेगी. जबकि ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे