भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में दर्द के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि, दूसरे वनडे में उनकी वापसी की संभावना है. अगर विराट लौटते हैं तो एक विस्फोटक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Trending Photos
भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज की दमदार शुरुआत की. उपकप्तान श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक्शन में नजर नहीं आए, क्योंकि टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिसके चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, विराट के दूसरे वनडे में खेलने की पूरी संभावना है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि कोहली दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में अगर विराट लौटते हैं तो एक खूंखार बल्लेबाज का Playing-11 से पत्ता कट सकता है.
दूसरे मैच में विराट के खेलने की संभावना
एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच में वापसी करेंगे. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं लग है. वह 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के लिए खेलेंगे. टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, 'अभ्यास के दौरान उनका दाहिना घुटना ठीक था, लेकिन जब हम होटल वापस आए, तो उसमें सूजन आ गई.' हालांकि यह इतना गंभीर नहीं लग रहा है. पूरी संभावना है कि वह कटक वनडे खेलेंगे.'
इस विस्फोटक बल्लेबाज को बैठना पड़ सकता है बाहर
जाहिर है विराट कोहली अगर दूसरे मैच में खेलते हैं तो किसी एक बल्लेबाज को बाहर बैठें पड़ सकता है. ऐसे में मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को बेंच पर बैठा सकता है. बता दें कि नागपुर में हुआ पहला मैच यशस्वी का इस फॉर्मेट में डेब्यू मुकाबला था. हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. चूंकि, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया तो उनके बाहर होने का चांस नहीं है. रोहित शर्मा का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन वो कप्तान हैं तो उनके बाहर बैठने का सवाल ही नहीं उठता.
...फिर गिल-रोहित करेंगे ओपनिंग
यशस्वी जायसवाल अगर बाहर हुए तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करती नजर आएगी, जो पहले भी साथ में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी वनडे सीरीज है. ऐसे में टीम की नजरें अपने कॉम्बिनेशन को परखने पर हैं, जिससे की ICC इवेंट में मजबूत प्लेइंग-11 के साथ खेलने उतरे.
सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.