भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है. इससे 24 घंटे पहले BCCI ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए एक खतरनाक स्पिनर को वनडे टीम से जोड़ने का फैसला किया.
Trending Photos
India vs England ODI Series: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर में होने वाले मैच से होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी है. इससे 24 घंटे पहले BCCI की ओर से एक बड़ी जानकारी सामने आई. दरअसल, एक खतरनाक स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए स्क्वॉड से जोड़ा गया है.
टीम से जुड़ा ये खतरनाक स्पिनर
दरअसल, टी20 सीरीज में इंग्लैंड को अपनी फिरकी से तहस-नहस करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नागपुर में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम से जोड़ा गया है. वह टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में भी नजर आए. पहले मैच से 24 घंटे पहले मंगलवार (4 फरवरी) को चक्रवर्ती को जामथा के वीसीए स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी करते देखा गया.
BCCI ने दिया अपडेट
BCCI ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया है.' 33 साल के इस स्पिनर को ODI टीम के साथ जोड़ने के बाद दो सप्ताह में दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बताते चलें कि टी20 टीम का यह स्टार गेंदबाज भारत के लिए अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में वह आगामी सीरीज में इस फॉर्मेट में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.
T20 सीरीज में इंग्लैंड को किया तबाह
चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. भारत की इस सीरीज में मेजबान टीम पर 4-1 से जीत में वरुण की बड़ी भूमिका रही. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने 14 विकेट लिए, जिसमें एक मैच में लिए 5 विकेट भी शामिल हैं. यह विकेट एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
हो सकता है डेब्यू
23 लिस्ट ए 50 ओवर मैच खेलते हुए चक्रवर्ती ने 19.8 की स्ट्राइक रेट से 59 विकेट हासिल किए हैं. चक्रवर्ती हाल ही में खत्म हुए घरेलू 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, जहां उन्होंने 5/9 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12.16 की औसत से 18 विकेट चटकाए. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड सीरीज में ODI डेब्यू का चांस मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.