Umpire Claim: भारत के ही एक अंपायर ने अपने बयान से तहलका मचा दिया है. दिलचस्प है कि इस अंपायर का नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी जुड़ा है. इस अंपायर ने अभी तक कई मैचों में अपनी अंपायरिंग से प्रभावित किया है.
Trending Photos
Umpire Nitin Menon Claim, Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट का दबदबा तो पूरी दुनिया पर साफ नजर आता है. क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में भारत का रुतबा अलग ही है. भारतीय क्रिकेटर भी अलग ही अंदाज में रहते हैं, फिर चाहे बात क्रिकेट के मैदान की हो या मैदान से बाहर. इसी बीच भारत के स्टार और बड़े क्रिकेटरों को लेकर एक अंपायर ने तहलका मचा देने वाला दावा किया है.
अंपायर ने किया दावा
इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 2-3 साल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अंपायर नितिन मेनन ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेनन ने कहा है कि पिछले 3 सालों के दौरान उन पर बढ़े लगातार दबाव ने उन्हें आईसीसी एलीट पैनल अंपायर के तौर पर मजबूत होने में काफी मदद की. नितिन मेनन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series-2023) में अंपायरिंग कर रहे हैं. मेनन ने साथ ही दावा किया कि भारत के बड़े और स्टार खिलाड़ी उन पर फैसलों को लेकर दबाव बनाते हैं.
50-50 फैसलों को अपने पक्ष में...
मेनन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब भारतीय टीम भारत में खेलती है तो इसका बहुत प्रचार-प्रसार होता है. भारतीय टीम में कई बड़े सितारे हमेशा आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, वे हमेशा 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर हम नियंत्रण में हैं तो हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि वे क्या कराने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह सिर्फ दिखाता है कि मैं खिलाड़ियों की ओर से बनाए दबाव के चलते काम करने के बजाय किसी भी स्थिति को संभालने के लिए काफी मजबूत हूं. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है.'
विराट से भी जुड़ा था नाम
नितिन मेनन का नाम सामने आते ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आप जेहन में आ जाते हैं. दरअसल, नितिन के कोहली पर किसी मैच के दौरान फैसलों ने कई बार फैंस को निराश किया है. नितिन ने कई बार अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों में विराट कोहली के खिलाफ ऐसे फैसले सुनाए जिन पर फैंस ने विवाद खड़ा किया. मध्य प्रदेश के रहने वाले नितिन जून 2020 से अंपायरिंग कर रहे हैं. अभी तक वह 15 टेस्ट, 20 टी20 इंटरनेशनल और 24 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.