चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया पर मुसीबतों का पहाड़, स्क्वाड से गायब 3 चैंपियन, एक ने लिया संन्यास
Advertisement
trendingNow12634630

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया पर मुसीबतों का पहाड़, स्क्वाड से गायब 3 चैंपियन, एक ने लिया संन्यास

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से ऑस्ट्रेलिया के 3 नाम गायब रहेंगे. 
 

Australia Team

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से ऑस्ट्रेलिया के 3 नाम गायब रहेंगे. इंजरी कंसर्न से ऑस्ट्रेलिया परेशान ही था कि मार्कस स्टोइनिस के अचानक संन्यास के फैसले ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. चैंपियन कप्तान कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गई है.

स्टोइनिस के संन्यास से सभी हैरान

ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. जिससे आस्ट्रेलिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. कमिंस और हेज़लवुड के अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में कम से कम चार बदलाव करने होंगे.

19 फरवरी से होना है आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ टीम भाग लेंगी. ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी तक अपनी अंतिम टीम का चयन करना होगा. स्टोइनिस ने वनडे और टेस्ट से संन्यास लिया है लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे. कमिंस टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसने उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी परेशान किया था. हेज़लवुड अभी भी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं. वह अपनी इस चोट के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. मार्श पीठ की चोट से नहीं उबर पाने के कारण पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: फॉर्म या फिर इंजरी... विराट नागपुर में क्यों हुए ड्रॉप? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन का डबल डोज

नए प्लेयर्स को मिलेगा चांस

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने गुरुवार को गॉल में कहा, 'दुर्भाग्य से पैट, जोश और मिच चोटों से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे. यह निराशाजनक है लेकिन इससे अन्य खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.' 

Trending news