अंतरिक्ष से आई बड़ी खुशखबरी! जल्द ही धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने बताई डेट
Advertisement
trendingNow12636565

अंतरिक्ष से आई बड़ी खुशखबरी! जल्द ही धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने बताई डेट

Sunita Williams: लंबे समय से अंतरिक्ष पर फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें कि जल्द ही उनकी धरती पर वापसी होगी. 

अंतरिक्ष से आई बड़ी खुशखबरी! जल्द ही धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने बताई डेट

Sunita Williams: लंबे समय से अंतरिक्ष पर फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. नासा उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर लाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसकी तारीख भी सामने आई है. पिछले जून के महीने से सुनीता और बुच विल्मोर अंतरिक्ष पर हैं. जिनकी वापसी की डेट लगातार टलती जा रही है. 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष एजेंसी 19 मार्च को धरती पर वापस लाने का विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार ये पहले से घोषित समय सीमा से लगभग दो सप्ताह पहले है. सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए यह बदलाव  स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन के लिए अंतरिक्ष यान असाइनमेंट में बदलाव से जुड़ा है. 

मूल रूप से क्रू-10 को सौंपे गए ड्रैगन कैप्सूल को बदलकर, नासा का लक्ष्य पहले लॉन्च के लिए रास्ता साफ करना है, जिससे क्रू-9 - विलियम्स और विल्मोर के साथ - अपेक्षा से पहले घर लौट सकेगा. 

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी चिंताओं के कारण अपनी निर्धारित वापसी में देरी के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ही हैं. दोनों ने 5 जून, 2024 को स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट के हिस्से के रूप में लॉन्च किया, जो अंतरिक्ष यान का पहला चालक दल वाला मिशन था. उनकी उड़ान के दौरान हीलियम लीक होने की वजह से उनकी वापसी कई बार स्थगित हो गई थी. 

इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के स्पेसएक्स से दो अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए कहा, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे अंतरिक्ष में "फँसे" हैं. जबकि स्पेसएक्स द्वारा उन्हें मार्च में वापस लाने की मौजूदा योजना है और नासा ने पुष्टि की है कि वे फंसे नहीं हैं. ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने मस्क और स्पेसएक्स से “उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने के लिए कहा है जिन्हें बिडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में लगभग छोड़ दिया है. उन्होंने एलन मस्क को शुभकामनाएं भी दी है.

Trending news