अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को अजीब गंध आई, स्पेस स्टेशन पर फौरन होने लगी साफ-सफाई
Advertisement
trendingNow12531477

अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को अजीब गंध आई, स्पेस स्टेशन पर फौरन होने लगी साफ-सफाई

Sunita Williams Latest News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 'जहरीली' गंध आने की शिकायत की जिसके बाद पूरे स्पेसक्राफ्ट की सफाई की गई.

अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को अजीब गंध आई, स्पेस स्टेशन पर फौरन होने लगी साफ-सफाई

Sunita Williams News in Hindi: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक अजीब गंध आने से एस्ट्रोनॉट्स की धुकधुकी बढ़ गई. उन्होंने कुछ बूंदें भी देखीं जिसके बाद ISS कमांडर सुनीता विलियम्स ने इसकी जानकारी NASA को दी. यह तब हुआ जब रूस के Progress MS-29 कार्गो स्पेसक्राफ्ट का हैच खोला गया. यह यान सप्लाई वगैरह लेकर ISS पहुंचा है. 23 नवंबर को जब रूसी कॉस्मोनॉट्स ने इसका हैच खोला, तब एक 'जह‍रीली' दुर्गंध ISS पर फैल गई. कुछ बूंदें नजर आने पर एस्ट्रोनॉट्स की सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ने लगी. बदबू नोटिस करने पर रूसी क्रू ने फौरन ही हैच बंद कर दिया ताकि प्रभावित हिस्से को बाकी रूसी सेगमेंट से अलग रखा जा सके. 

NASA और Roscosmos, दोनों ही एजेंसियों ने फौरन साफ-सफाई शुरू करवा दी. स्पेस स्टेशन के वातावरण को साफ करने के लिए एयर-स्क्रबिंग सिस्टम चालू किए गए. ISS के अमेरिकी हिस्से में ट्रेस कंटामिनेंट कंट्रोल सबअसेंबली (TCCS) की तैनाती की गई, जबकि रूसी क्षेत्र में अन्य प्यूरिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान, विलियम्स समेत ISS क्रू के सदस्यों ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) पहन रखे थे.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कैसी दुर्गंध?

सुनीता के सहयोगी, NASA एस्ट्रोनॉट डॉट पेटिट ने इस गंध को 'स्प्रे पेंट' की याद दिलाने वाली बताया. शुरू में उन्हें लगा कि यह यूरिन प्रोसेसिंग जैसे ISS ऑपरेशंस से जुड़ा हो सकता है. लगातार एयर क्वालिटी सेंसर्स से मॉनिटरिंग के बाद, रविवार को फ्लाइट कंट्रोलर्स ने कंफर्म किया कि एयर क्वालिटी नॉर्मल लेवल पर आ गई है. ISS पर मौजूद क्रू को कोई खतरा नहीं है.

Explainer: खरबों-खरब किलो! बहुत भारी है पृथ्वी का वायुमंडल, तो यह हम लोगों को कुचल क्यों नहीं देता?

यह दुर्गंध कहां से आई, इसका पता नहीं चल सका. क्या यह रूसी Progress स्पेसक्राफ्ट से निकली या ISS के किसी अन्य हिस्से से? अनिश्चितता के बावजूद, NASA ने भरोसा दिया कि स्पेस स्टेशन के बाकी सभी काम ठीक से हो रहे हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news