Sunita Williams Latest News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 'जहरीली' गंध आने की शिकायत की जिसके बाद पूरे स्पेसक्राफ्ट की सफाई की गई.
Trending Photos
Sunita Williams News in Hindi: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक अजीब गंध आने से एस्ट्रोनॉट्स की धुकधुकी बढ़ गई. उन्होंने कुछ बूंदें भी देखीं जिसके बाद ISS कमांडर सुनीता विलियम्स ने इसकी जानकारी NASA को दी. यह तब हुआ जब रूस के Progress MS-29 कार्गो स्पेसक्राफ्ट का हैच खोला गया. यह यान सप्लाई वगैरह लेकर ISS पहुंचा है. 23 नवंबर को जब रूसी कॉस्मोनॉट्स ने इसका हैच खोला, तब एक 'जहरीली' दुर्गंध ISS पर फैल गई. कुछ बूंदें नजर आने पर एस्ट्रोनॉट्स की सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ने लगी. बदबू नोटिस करने पर रूसी क्रू ने फौरन ही हैच बंद कर दिया ताकि प्रभावित हिस्से को बाकी रूसी सेगमेंट से अलग रखा जा सके.
NASA और Roscosmos, दोनों ही एजेंसियों ने फौरन साफ-सफाई शुरू करवा दी. स्पेस स्टेशन के वातावरण को साफ करने के लिए एयर-स्क्रबिंग सिस्टम चालू किए गए. ISS के अमेरिकी हिस्से में ट्रेस कंटामिनेंट कंट्रोल सबअसेंबली (TCCS) की तैनाती की गई, जबकि रूसी क्षेत्र में अन्य प्यूरिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान, विलियम्स समेत ISS क्रू के सदस्यों ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) पहन रखे थे.
On Nov. 23, the unpiloted Progress 90 resupply spacecraft successfully docked to the International Space Station’s Poisk module. After opening the Progress spacecraft's hatch, the Roscosmos cosmonauts noticed an unexpected odor and observed small droplets, prompting the crew to…
— International Space Station (@Space_Station) November 24, 2024
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कैसी दुर्गंध?
सुनीता के सहयोगी, NASA एस्ट्रोनॉट डॉट पेटिट ने इस गंध को 'स्प्रे पेंट' की याद दिलाने वाली बताया. शुरू में उन्हें लगा कि यह यूरिन प्रोसेसिंग जैसे ISS ऑपरेशंस से जुड़ा हो सकता है. लगातार एयर क्वालिटी सेंसर्स से मॉनिटरिंग के बाद, रविवार को फ्लाइट कंट्रोलर्स ने कंफर्म किया कि एयर क्वालिटी नॉर्मल लेवल पर आ गई है. ISS पर मौजूद क्रू को कोई खतरा नहीं है.
Explainer: खरबों-खरब किलो! बहुत भारी है पृथ्वी का वायुमंडल, तो यह हम लोगों को कुचल क्यों नहीं देता?
यह दुर्गंध कहां से आई, इसका पता नहीं चल सका. क्या यह रूसी Progress स्पेसक्राफ्ट से निकली या ISS के किसी अन्य हिस्से से? अनिश्चितता के बावजूद, NASA ने भरोसा दिया कि स्पेस स्टेशन के बाकी सभी काम ठीक से हो रहे हैं.