Explainer: आई एम कमिंग आउट! सुनीता विलियम्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर क्यों आना पड़ा?
Advertisement
trendingNow12604411

Explainer: आई एम कमिंग आउट! सुनीता विलियम्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर क्यों आना पड़ा?

Sunita Williams Spacewalk: NASA एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और निक हेग ने गुरुवार (16 जनवरी 2025) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर निकलकर चहलकदमी की.

Explainer: आई एम कमिंग आउट! सुनीता विलियम्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर क्यों आना पड़ा?

Sunita Williams News: अमेरिकी एजेंसी NASA के अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स और निक हेग ने गुरुवार को एक अहम स्पेसवॉक किया. दोनों 16 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर निकले. NASA ने स्पेसवॉक का लाइव फुटेज शेयर किया है. सुनीता ISS से बाहर निकलते हुए कहती हैं, I am coming out! (मैं बाहर आ रही हूं). इस मिशन को 'US Spacewalk 91' नाम दिया गया है. यह विलियम्स का आठवां और हेग का चौथा स्पेसवॉक है. यह स्पेसवॉक लगभग छह घंटे 30 मिनट तक चलने की उम्मीद है.

NASA ने इस स्पेसवॉक से पहले पिछले साल हुए एक असफल प्रयास के बाद अमेरिकी स्पेसवॉक को अस्थायी रूप से रोक दिया था. यह रोक तब लगाई गई थी जब एक अंतरिक्ष यात्री के सूट के कूलिंग सिस्टम से पानी एयरलॉक में लीक हो गया था. NASA ने इस समस्या को ठीक कर दिया है. यह स्पेसवॉक उसके बाद का पहला सफल मिशन है.

सुनीता विलियम्स और निक हेग की स्पेसवॉक

सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट यात्री निक हेग ने इस स्पेसवॉक के दौरान ISS के बाहरी हिस्से पर कई जरूरी मरम्मत और मेंटेनेंस वर्क किए. इनमें स्टेशन की दिशा तय करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स की मरम्मत, NICER X-ray टेलीस्कोप पर लाइट फिल्टर्स को पैच करना, और एक इंटरनेशनल डॉकिंग एडाप्टर पर लगे रिफ्लेक्टर डिवाइस को बदलना शामिल था.

उन्होंने ISS पर मौजूद अल्फा मैग्नेटिक स्पेक्ट्रोमीटर (AMS) नामक पार्टिकल फिजिक्स मॉड्यूल के भविष्य के रखरखाव के लिए एक्सेस एरिया और कनेक्टर टूल्स की जांच की. AMS, ब्रह्मांडीय किरणों और डार्क मैटर का अध्ययन करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है.

भयानक खोज: सूर्य से 70 करोड़ गुना बड़ा ब्लैक होल पृथ्‍वी की तरफ फेंक रहा एनर्जी बीम

स्पेसवॉक में 'एक्सपर्ट' हैं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स, जो ISS की मौजूदा कमांडर हैं, अंतरिक्ष में कई बार स्पेसवॉक कर चुकी हैं. वह एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटीज (EVA) में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं, जो ISS के सुचारू संचालन और अपग्रेड के लिए बेहद जरूरी हैं.

इसी महीने दूसरा स्पेसवॉक करेंगी विलियम्स

NASA ने घोषणा की है कि सुनीता विलियम्स 23 जनवरी 2025 को बुच विलमोर के साथ एक और स्पेसवॉक करेंगी. इस मिशन में वे रेडियो फ्रिक्वेंसी ग्रुप एंटीना असेंबली को हटाने और माइक्रोऑर्गेनिज्म एनालिसिस के लिए सतह से सैंपल इकट्ठा करने का काम करेंगी. इसके अलावा, वे Canadarm2 रोबोटिक आर्म के बैकअप एल्बो जॉइंट को सही स्थिति में रखकर भविष्य के किसी भी आवश्यक बदलाव के लिए तैयार करेंगी. दूसरा स्पेसवॉक भी छह घंटे 30 मिनट तक चलने की उम्मीद है.

SpaDeX: स्पेस में अब अपना पता होगा! ISRO ने आज 'जोड़ा' बना कर दिया श्रीगणेश

कब तक वापस आएंगी सुनीता?

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, जून 2024 में Boeing के स्टारलाइनर पर सवार होकर ISS पहुंचे थे. उन्हें केवल एक सप्ताह के मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटना था. हालांकि, स्टारलाइनर में हीलियम लीक और थ्रस्टर खराबी जैसी तकनीकी खामियां उनके लौटने में रुकावट बनीं. अब उनकी वापसी मार्च के अंत या अप्रैल में हो सकती है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news