Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे हैं ये खास संयोग, ये छोटा-सा कार्य बिजनेस में दिलाएगा बेशुमार पैसा
Advertisement
trendingNow11353829

Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे हैं ये खास संयोग, ये छोटा-सा कार्य बिजनेस में दिलाएगा बेशुमार पैसा

Vishwarkarma Jayanti 2022: 17 सितंबर को देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी. विश्वकर्मा भगवान को पहला वास्तुकार और यंत्र और औजार के देवता के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कई खास संयोग बन रहे हैं. 

 

फाइल फोटो

Vishwakarma Jayanti Upay 2022: विश्वकर्मा भगवान को औजार और यंत्र के देवता के नाम से भी जाना जाता है. विश्वकर्मा भगवान का पूजन विश्वकर्मा जंयती के दिन विधि-विधान के साथ किया जाता है. इस बार विश्वकर्मा जंयती 17 सितंबर, शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन कई खास संयोगों का निर्माण हो रहा है . ऐसी मान्यता है कि इस दिन बिजनेस में लाभ कमाने और सफलता पाने के लिए विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन कलम और दवात का पूजन करने का भी विधान है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा भगवान का चालीसा पाठ और आरती करने से विशेष लाभ होता है. ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन ये दोनों काम करने से भगवान विष्वकर्मा प्रसन्न होते हैं और भक्तों को हर कार्य में सफलता का आशीर्वाद देते हैं. जानें इस दिन के खास संयोग और विश्वकर्मा चालीसा. 

विश्वकर्मा पूजा 2022 पर बन रहे ये खास संयोग

हिंदू पंचांग के अनुसार 17 सितंबर यानी कल विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ये सुबह 06 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. फिर द्विपुष्कर योग दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तक है. रवि योग सुबह 06 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक और अमृत सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 06 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. बिजनेस में तरक्की पाने के लिए इस दिन को बेहद खास माना जा रहा है. 

विश्वकर्मा चालीसा

दोहा
श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं, चरण कमल धरि ध्यान।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान॥

चोैपाई 
जय श्री विश्वकर्म भगवाना। जय विश्वेश्वर कृपा निधाना॥
शिल्पाचार्य परम उपकारी। भुवना-पुत्र नाम छविकारी॥

अष्टमबसु प्रभास-सुत नागर। शिल्पज्ञान जग कियउ उजागर॥
अद्‍भुत सकल सृष्टि के कर्ता। सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्ता॥

अतुल तेज तुम्हतो जग माहीं। कोई विश्व मंह जानत नाही॥
विश्व सृष्टि-कर्ता विश्वेशा। अद्‍भुत वरण विराज सुवेशा॥

एकानन पंचानन राजे। द्विभुज चतुर्भुज दशभुज साजे॥
चक्र सुदर्शन धारण कीन्हे । वारि कमण्डल वर कर लीन्हे॥

शिल्पशास्त्र अरु शंख अनूपा। सोहत सूत्र माप अनुरूपा॥
धनुष बाण अरु त्रिशूल सोहे। नौवें हाथ कमल मन मोहे॥

दसवां हस्त बरद जग हेतु। अति भव सिंधु मांहि वर सेतु॥
सूरज तेज हरण तुम कियऊ। अस्त्र शस्त्र जिससे निरमयऊ॥

चक्र शक्ति अरू त्रिशूल एका। दण्ड पालकी शस्त्र अनेका॥
विष्णुहिं चक्र शूल शंकरहीं। अजहिं शक्ति दण्ड यमराजहीं॥

इंद्रहिं वज्र व वरूणहिं पाशा। तुम सबकी पूरण की आशा॥
भांति-भांति के अस्त्र रचाए। सतपथ को प्रभु सदा बचाए॥

अमृत घट के तुम निर्माता। साधु संत भक्तन सुर त्राता॥
लौह काष्ट ताम्र पाषाणा। स्वर्ण शिल्प के परम सजाना॥

विद्युत अग्नि पवन भू वारी। इनसे अद्भुत काज सवारी॥
खान-पान हित भाजन नाना। भवन विभिषत विविध विधाना॥

विविध व्सत हित यत्रं अपारा। विरचेहु तुम समस्त संसारा॥
द्रव्य सुगंधित सुमन अनेका। विविध महा औषधि सविवेका॥

शंभु विरंचि विष्णु सुरपाला। वरुण कुबेर अग्नि यमकाला॥
तुम्हरे ढिग सब मिलकर गयऊ। करि प्रमाण पुनि अस्तुति ठयऊ॥

भे आतुर प्रभु लखि सुर-शोका। कियउ काज सब भये अशोका॥
अद्भुत रचे यान मनहारी। जल-थल-गगन मांहि-समचारी॥

शिव अरु विश्वकर्म प्रभु मांही। विज्ञान कह अंतर नाही॥
बरनै कौन स्वरूप तुम्हारा। सकल सृष्टि है तव विस्तारा॥

रचेत विश्व हित त्रिविध शरीरा। तुम बिन हरै कौन भव हारी॥
मंगल-मूल भगत भय हारी। शोक रहित त्रैलोक विहारी॥

चारो युग परताप तुम्हारा। अहै प्रसिद्ध विश्व उजियारा॥
ऋद्धि सिद्धि के तुम वर दाता वर विज्ञान वेद के ज्ञाता ॥

मनु मय त्वष्टा शिल्पी तक्षा। सबकी नित करतें हैं रक्षा॥
पंच पुत्र नित जग हित धर्मा। हवै निष्काम करै निज कर्मा॥

प्रभु तुम सम कृपाल नहिं कोई। विपदा हरै जगत मंह जोई॥
जै जै जै भौवन विश्वकर्मा। करहु कृपा गुरुदेव सुधर्मा॥

इक सौ आठ जाप कर जोई। छीजै विपत्ति महासुख होई॥
पढाहि जो विश्वकर्म-चालीसा। होय सिद्ध साक्षी गौरीशा॥

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे। हो प्रसन्न हम बालक तेरे॥
मैं हूं सदा उमापति चेरा। सदा करो प्रभु मन मंह डेरा॥

दोहा
करहु कृपा शंकर सरिसए विश्वकर्मा शिवरूप।
श्री शुभदा रचना सहितए ह्रदय बसहु सूर भूप॥

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news