Laxmi Vastu Tips: कहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा से कंगाल भी धनवान बन सकता है. वहीं जिन लोगों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती, उन्हें अनेक प्रकार के आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं किन लोगों के घर में लक्ष्मी पल भर भी नहीं ठहरती हैं.
Trending Photos
Laxmi Vastu Tips: शास्त्रों में माता लक्ष्मी धन की देवी कहा गया है. कहते हैं कि धन की देवी एक बार किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाएं तो उसका जीवन सुखयम बना रहता है. इसके साथ ही ऐसा लोगों का जीवन सुख-समृद्धि और धनधान्य से भरा रहता है. लेकिन, जब धन की देवी लक्ष्मी किसी से रुष्ट होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि उसके बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. माता लक्ष्मी ऐसे लोगों की कभी नहीं सुनती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं किन लोगों के पास धन की देवी लक्ष्मी एक पल के लिए भी नहीं रुकती हैं.
आसली स्वभाव
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, जिल लोगों पर हमेशा आलस्य चढ़ा रहता है, मां लक्ष्मी कभी ऐसे लोगों पर मेहरबान नहीं होती हैं. कहा जाता है ऐसा आदमी देखते ही देखते कंगाल हो जाता है. इसलिए अगर आप भी स्वभाव से आलसी हैं तो उसे तुरंत त्याग दें, नहीं तो मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलेगी.
झगड़ालू स्वभाव
किसी से भी बात-बात पर झगड़ा करने वाले या कड़वा बोलने वालों के घर भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के घर में कभी धन की बरकत नहीं होती.
धोखेबाज
शास्त्रों के अनुसार, दूसरों के धन पर बुरी नजर रखने वालों और गलत तरीकों से धन कमाने वालों से भी धन की देवी नराज रहती हैं. ऐसे लोग बराबर आर्थिक संकटों का सामना करते रहते हैं. ऐसे लोगों के पास पैसा आ भी जाए तो ज्यादा समय तक टिकता नहीं है. इतना ही नहीं, ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन तंगहाली में गुजरता है.
गंदगी रखने वाले
सनातन धर्म शास्त्रों के अनुसार, साफ-सफाई से ना रहने वालों के घर भी धन की देवी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के घर हमेशा दरिद्रता छाई रहती है. अक्सर ऐसे लोग मेहनत करके भी अमीर नहीं बन बाते हैं. ऐसे लोगों को हमेशा कर्ज, रोग और दुखी जीवन घेरे रहता है.
मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न?
शुक्रवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें.
मां लक्ष्मी का स्मरण करें और श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें.
कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है, इससे धन-समृद्धि बढ़ती है.
शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा इत्यादि अर्पित करें. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और घर में बरकत बनी रहती है.
जिस घर में पति-पत्नी के बीच हमेशा कलह-क्लेश होता रहता है, वहां धन की देवी का वास नहीं होता. ऐसे में दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाने के लिए बेडरूम में प्रेमी पक्षी जोड़े (Love Birds) की तस्वीर लगाएं. यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य को बढ़ाने में सहायक होता है.
शुक्रवार के दिन पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाएं. इस मिश्रण को पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करें. इस उपाय से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)