Trending Photos
Karwa Chauth Messages, Shayari In Hindi: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं का त्योहार है. इस दिन महिलाएं सज-संवर कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. चौथ माता की कथा कहती और सुनती हैं. मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. शाम के समय चंद्रोदय के बाद चंद्र द्रशन किए जाते हैं और उन्हें अर्घ्य देकर व्रत पारण किया जाता है.
पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाएं बहुत उत्साहित रहती हैं. पति-पत्नी के बीच ये प्रेम हमेशा बना रहे और बढ़े इसके लिए आप भी उन्हें ये खूबसूरत संदेश भेज अपने इमोशन उनके साथ शेयर कर सकते हैं. तो इस करवा चौथ आप भी अपने पति या पत्नी या फिर सखियों को ये शुभकामना संदेश भेज करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं.
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगीभर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
हम सोहला सिंगार करके बैठे हैं यहां
कब तक हमे इंतजार करवाओगे
कब आकर अपने हाथों से
पानी पिलाकर हमारा व्रत तुड़वाओगे
Happy Karva Chauth 2022
तुम ही मेरे अपने हो
तुम्हारा घर मेरा संसार
हमेशा खुश रहे मेरा ये परिवार
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
मेहंदी का रंग हो गहरा,
सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरा प्यार ही मेरी पूजा है
तुम्हारे सिवा न मेरा कोई दूजा है.
Happy Karwa Chauth
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथे पर लगाया हुआ सिंदूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
मेहंदी का रंग हो गहरा,
सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्रत रखा है मुझे एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.
Happy Karwa Chauth
माथे पर आपके नाम का सिंदूर लगाया है
आजाओ पियाजी पास हमारे देखो चांद भी निकल आया है
देखो आपके नाम की हाथों में मेंहदी लगाया है
Happy Karva Chauth 2022
मेरे माथे की बिंदिया बोले
मेरे हाथों का कंगन बोले
मेरे पैरों की पायल बोले
पिया यह दिन हमारे संग जी ले
Happy Karva Chauth 2022
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)