Amitabh Bachchan Biggest Flop Film: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के ऊपर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते रहते हैं. महानायक ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई हिट रहीं, कई सुपरहिट साबित हुईं तो कुछ ब्लॉकबस्टर भी रहीं. हालांकि इन सब के बीच कई बार बिग बी को फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दर्शकों को काफी बुरी तरह थिएटर में बोर कर दिया था और दर्शक फिल्म के बीच में ही बाहर चले गए थे. इस फ्लॉप फिल्म के बाद डायरेक्टर ने किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया था. आइए जानते हैं फिल्म का नाम-
Amitabh Bachchan Biggest Flop Film: हिंदी सिनेमा में सदियों से महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 55 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने करीब 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. 70 के दशक में उन्होंने बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दी थीं. हालांकि इन सबके बीच उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का भी सामना किया है. आज हम आपको उनकी महा-बकवास फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को बुरी तरह से बोर कर दिया था.
अमिताभ बच्चन ने अपने 55 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. इसी बीच उन्होंने एक ऐसी फिल्म का सामना किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और मेकर्स का बजट भी डूब गया. ये फिल्म उनके करियर की महा-बकवास फिल्म थी. ये फिल्म 36 साल पहले रिलीज हुई थी.
दरअसल, इस फिल्म का नाम 'गंगा जमुना सरस्वती' है. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को मनमोहन देसाई ने बनाया था. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई बड़े सितारों को कास्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, फिल्म के गाने 'साजन मेरा उस पार है, चूड़ियां खनकी' काफी फेमस हुए थे.
'गंगा जमुना सरस्वती' फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे बड़े-बड़े सितारे थे. फिर भी यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने ये भी ऐलान कर दिया था कि ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म की स्क्रिप्ट को अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और ऋषि कपूर को ध्यान में रखकर लिखी गई थी, लेकिन आखिर में अमिताभ और मिथुन नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस हद तक फ्लॉप हुई थी कि अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी.
बता दें कि इस फिल्म में काफी बदलाव किए गए थे और फिल्म का नाम भी बदल दिया गया था. शुरुआत में इस फिल्म का नाम ‘अमर अकबर एंथनी पार्ट 2’ रखने का प्लान था. मिथुन के जुड़ने के बाद फिल्म की कहानी में बदलाव किया गया और ऋषि कपूर का रोल खत्म किया गया. फिल्म बनाने में 8 करोड़ रुपये लगे थे और ये बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 करोड़ ही कमा पाई थी. IMDb ने इस फिल्म को 10 में से केवल 4 की रेटिंग दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़