Karnataka News: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच एक बार फिर दशकों पुराना विवाद देखने को मिला. बेलगावी में एक कंडक्टर को मराठी न बोलने की वजह से पीटा गया. विवाद के बाद लड़की ने उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Karnataka News: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच दशकों पुराना विवाद एक बार फिर देखने को मिला. बेलगावी में भाषाई विवाद के बाद एनडब्ल्यूकेआरटीसी बस कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की ने कंडक्टर मराठी में टिकट मांगा. जब उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती और उसने लड़की से कन्नड़ में बात करने को कहा, तो लड़की और उसके पुरुष मित्र ने उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद लड़की ने कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.
कंडक्टर को पीटा
भाषाई विवाद के बाद मरिहाल में युवकों के एक समूह ने बस को रोका और कंडक्टर की पिटाई की. बेलगावी के पुलिस आयुक्त यदा मार्टिन मारबानियांग ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और लड़की की शिकायत पर संवाहक के खिलाफ भी नाबालिग लड़की से ‘अभद्र व्यवहार’ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. विवाद के बाद बदमाशों ने शनिवार को चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक के गुइलल में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के बस चालक भास्कर जाधव पर हमला कर दिया और उसका चेहरा काला कर दिया.
कन्नड़ संगठनों में गुस्सा
चालक दल पर हमले को लेकर पहले ही अपना गुस्सा जाहिर कर चुके कन्नड़ संगठनों ने इस मुद्दे को और भी तीखा कर दिया. उनमें से तीन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को शुक्रवार रात रिमांड होम भेज दिया गया. इस घटना के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं बाधित हो गईं, कर्नाटक में कन्नड़ संगठनों और महाराष्ट्र की सीमा पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
बनाई गई टीमें
मामले को लेकर पुलिस आयुक्त इडा मार्टिन मारबानियांग ने कहा कि शेष आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. पीड़िता एक नाबालिग लड़की थी और उसकी ओर से कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर एसपी को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए कहा जाएगा. (भाषा)