Jaya Kishori Quotes: ये नौबत ना आने तक नहीं बोलें सॉरी, जया किशोरी ने बताया गलती पर कब करना है माफ?
Advertisement
trendingNow11867451

Jaya Kishori Quotes: ये नौबत ना आने तक नहीं बोलें सॉरी, जया किशोरी ने बताया गलती पर कब करना है माफ?

Jaya Kishori Tips: जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया कि किसी को भी किसी से सॉरी कब बोलना चाहिए और कब किसी को माफ कर देना चाहिए. बार-बार सॉरी बोलना ठीक नहीं है.

Jaya Kishori Quotes: ये नौबत ना आने तक नहीं बोलें सॉरी, जया किशोरी ने बताया गलती पर कब करना है माफ?

Jaya Kishori Relationship Tips: हम बात-बात पर सॉरी बोलते हैं. कई बार तो सिर्फ इसलिए सॉरी बोले देते हैं कि चलो बात खत्म करते हैं. लेकिन ये करना ठीक नहीं है. मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया कि कब आपको सॉरी बोलना चाहिए या किसी का सॉरी एक्सेप्ट करना चाहिए. जया किशोरी के मुताबिक केवल सॉरी बोलने के लिए सॉरी नहीं बोलना चाहिए. ये एक समस्या है कि लोग विवाद को खत्म करने के लिए सॉरी बोल देते हैं. लेकिन वे वो बात फिर भी याद रखते हैं. वे यहीं नहीं रुकते बल्कि उस चीज को वो आगे इस्तेमाल भी करते हैं.

कब बोलना चाहिए सॉरी?

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने आगे बताया कि किसी को सॉरी मत बोलो. अगर उस व्यक्ति को माफ नहीं कर पा रहे हैं और आपके दिल में अभी दर्द है तो सॉरी मत बोलिए. जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, क्लियर नहीं हो जातीं तब तक सॉरी नहीं बोलना चाहिए. इसके लिए आप समय लीजिए.

 

जिंदगी आसान क्यों नहीं है?

जया किशोरी ने कहा कि विश्वास अगर सीखना है कि तो किसी को भी इंसान से सीखना चाहिए. यहां अगले सेकंड का भरोसा नहीं लेकिन वह रिचार्ज पूरे 1 महीने का करवा लेता है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिंदगी आसान नहीं होती है. किसी की भी आसान नहीं है. आप चाहे श्रीराम की बात करें या श्रीकृष्ण की जो भी जब तक यहां रहे कोई भी सुखी नहीं रहा.

अच्छा और बुरा क्या है?

जया किशोरी ने बताया कि अच्छा बुरा सब होता रहेगा. चॉइस आपकी है. दिखता मुझे भी है लेकिन मैं क्या चूज कर रही हूं ये मुझ पर डिपेंड करता है. इसलिए जब कुछ हो जाए तो उसके लिए किसी और को दोष देने की जरूरत नहीं है.

Trending news