रेल में हो गया खेल, गायब हो गई प्रमोशन की फाइलें; हरकत में आया मंत्रालय
Advertisement
trendingNow12628770

रेल में हो गया खेल, गायब हो गई प्रमोशन की फाइलें; हरकत में आया मंत्रालय

Indian Railway: भारतीय रेलवे सेवा के सिग्नल इंजीनियरों के 2015 बैच के प्रमोशन की फाइल गायब हो गई है. इस लापरवाही के बाद अब रेल मंत्रालय हरकत में आ गया है. 

 रेल में हो गया खेल, गायब हो गई प्रमोशन की फाइलें; हरकत में आया मंत्रालय

Indian Railway: रेलवे से जुड़ी हुई एक अजीबो- गरीब खबर सामने आई है. सिग्नल इंजीनियरों की प्रमोशन की फाइले रेल भवन से गायब हो गई है. इसे लेकर के अब रेल मंत्रालय हरकत में आया है. फाइल में सिग्नल विभाग के 200 से अधिक जेएजी अधिकारियों के पदोन्नति संबंधी दस्तावेज हो सकते हैं. गायब होने की स्थिति में अधिकारियों ने ‘सर्च मेमो’ जारी किया है. 

चौबीस जनवरी के ‘सर्च मेमो’ के अनुसार, गोपनीय प्रकोष्ठ ने सूचित किया है कि ‘‘भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के वर्ष 2015 के कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (जेएजी) पैनल के अधिकारियों की फाइल’’ का पता नहीं चल पा रहा है. सूत्रों ने बताया कि फाइल में सिग्नल विभाग के 200 से अधिक जेएजी अधिकारियों के पदोन्नति संबंधी दस्तावेज हो सकते हैं. मेमो में अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा गया कि वे अपने-अपने शाखाओं/अनुभागों/अधिकारियों के कमरों में उपर्युक्त फाइल की गहन तलाश करें. 

इसमें कहा गया था कि तलाश के निष्कर्ष के संबंध में 29 जनवरी 2025 तक सूचित करें.  सूत्रों के अनुसार इन फाइल का अब भी कोई सुराग नहीं लगा है. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने इस मामले पर ‘पीटीआई-भाषा’ के सवालों का जवाब नहीं दिया. संपर्क करने पर, सिग्नल एवं टेलीकॉम यूनियन के पदाधिकारियों ने सीआरबी एवं सीईओ गोपनीय प्रकोष्ठ से ऐसे गोपनीय दस्तावेजों के गायब होने पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस घटना से खराब प्रबंधन का संकेत मिलता है. 

भारतीय रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स यूनियन के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने कहा, ‘‘अगर वरिष्ठ अधिकारियों की फाइलें इस तरह संवेदनशील विभागों से गायब हो जाती हैं, तो अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ होने वाले लापरवाही भरे व्यवहार की कल्पना कीजिए.  इन अधिकारियों का करियर और पदोन्नति की संभावनाएं उस फाइल पर टिकी हैं और अगर वह नहीं मिल पाती है, तो यह संबंधित विभाग के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा कर देगी ( भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news