Basant Panchami 2025 Mistakes: माघ शुक्ल पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की उपासना की जाती है. लेकिन इस दिन कुछ कार्यों को करना निषेध है. आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए.
Trending Photos
Basant Panchami 2025 Mistakes: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. ज्ञान और बुधि की उपासना के पर्व को वसंत पंचमी कहा जाता है. मां सरस्वती को विद्या और संगीत की देवी भी कहा जाता है. शुभ दिनों में से एक होने के कारण इसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं. इस दिन विवाह, निर्माण और अन्य शुभ काम किए जा सकते हैं. कहा जाता है कि ऋतुओं के इस संधि काल में ज्ञान और विज्ञान का वरदान मिलता है. बसंत पंचमी पर संगीत, कला और अध्यात्म का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी. ऐसा में आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन भूल से भी ना करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन देर तक ना सोएं. इस दिन सुबह उठते ही बिना स्नान और पूजा किए बिना खाना ना शुरू करें. छात्र हों या शिक्षा और संगीत से जुड़े लोग, इस दिन मां सरस्वती की पूजा जरूर करें.
बसंत पंचमी के दिन काले और लाल रंग के वस्त्र बिल्कुल ना धारण करें. बल्कि, इस दिन पीले, सफेद या धानी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
चूंकि, यह प्रकृति का त्योहार है और हरियाली का उत्सव भी मनाया जाता है. इसलिए इस दिन फसल काटने का काम टाल देना चाहिए. अगर संभव हो तो इस दिन वृक्षारोपण करें.
सरस्वती पूजा के दिन भूलकर भी किसी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग ना करें. कहा जाता है कि इस दिन सरस्वती जुबान पर होती हैं. इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें और गुस्सा ना करें.
बसंत पंचमी के दिन मांसाहार और शराब का सेवन ना करें. इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन करना चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है. ऐसे में इस दिन बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन ना करें.
बसंत पंचमी 2025 पूजा मुहूर्त
बसंत पंचमी की पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9:14 बजे प्रारंभ होगी और 3 फरवरी को सुबह 6:52 बजे समाप्त होगी. ऐस में उदया तिथि के अनुसार बसंत पंचमी
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त
2 फरवरी को प्रातः 7:09 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. इस दिन पूजा के लिए कुल 5 घंटे 26 मिनट का समय उपलब्ध होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)