पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए? हर दिन बढ़ेगा प्‍यार, मिलेगा बेहिसाब धन-सम्‍मान
Advertisement
trendingNow12629701

पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए? हर दिन बढ़ेगा प्‍यार, मिलेगा बेहिसाब धन-सम्‍मान

Husband Wife sleeping side: हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में हर काम के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसमें पति-पत्‍नी के सोने की दिशा के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए.

पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए? हर दिन बढ़ेगा प्‍यार, मिलेगा बेहिसाब धन-सम्‍मान

Patni ko pati ke kis side sona chahiye: वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए नियमों का पालन करने से जीवन में धन-संपदा, खुशियां बढ़ती हैं. घर में सकारात्‍मकता रहती है. हर काम में सफलता मिलती है. भगवान, गुरुओं, पितरों की कृपा बनी रहती है. वास्‍तु शास्‍त्र में पति-पत्‍नी के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. उनके बीच प्रेम बढ़ता है. पति-पत्‍नी का रिश्‍ता मजबूत होता है. इसके लिए वास्‍तु में बताया गया है कि पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए.

यह भी पढ़ें: तड़पाकर रख देगा ये साल, रो-रोकर कटेंगे अगले 11 महीने, जानिए 2025 की सबसे अनलकी राशियां

पति के बाईं ओर सोए प‍त्‍नी

वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्‍नी को पति के बाईं ओर सोना चाहिए. पत्‍नी का पति के बाईं साइड सोना शुभ होता है. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. साथ ही समृद्धि और संपन्नता बढ़ती है. साथ ही पति की उम्र लंबी होती है. घर में धन-दौलत भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: अपनी बात पर अड़े रहते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग पर मुश्किलों से नहीं घबराते

वामांगी होती है पत्‍नी

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान शिव ने अर्धनारेश्वर रूप लिया था तब उनके बाएं अंग से ही स्त्री तत्व यानी कि माता पार्वती प्रकट हुईं थीं. इसलिए हिंदू धर्म में पत्नी को वामांगी कहा गया है. यानी कि बाएं अंग की अधिकारी. इसलिए विवाह के बाद हर शुभ कार्य में पत्‍नी पति के बाईं ओर बैठती है. साथ ही पत्‍नी को पति के बाईं साइड ही सोना चाहिए.

यह भी पढ़ें: फरवरी में एकसाथ दहाड़ेंगे शनि और सूर्य! दोनों दुश्‍मन ग्रह देंगे बेहिसाब धन, 5 राशि वालों को मिलेगा राजा जैसा जीवन

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

- वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार पति-पत्‍नी का कमरा दक्षिण दिशा में  होना चाहिए. इससे वे हमेशा सेहतमंद रहते हैं. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति व प्रेम रहता है.

- ध्‍यान रहे कि बेड लकड़ी का हो और अच्‍छी स्थिति में होना चाहिए. टूटे-फूटे बेड पर कभी ना सोएं. ना ही लोहे के बेड पर सोएं. इससे जीवन में गरीबी, नकारात्‍मकता, तनाव बढ़ता है.

- बेडरूम में झाड़ू, कूड़ेदान, कबाड़ ना रखें. बेडरूम हमेशा साफ-सुथरा और व्‍यवस्थित रहे.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news