इंटेलिजेंस-सक्‍सेस-पैसा सबकुछ देंगी मां सरस्‍वती, बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार कर लें केवल एक काम
Advertisement
trendingNow12627664

इंटेलिजेंस-सक्‍सेस-पैसा सबकुछ देंगी मां सरस्‍वती, बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार कर लें केवल एक काम

Basant Panchami Upay: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की विधि-विधान और पूरी भक्ति से पूजा करने से सोया भाग्‍य जाग जाता है. साथ ही बसंती पंचमी के दिन अपनी राशि के अनुसार दान करें. इससे खूब करियर-पैसा मिलेगा.

इंटेलिजेंस-सक्‍सेस-पैसा सबकुछ देंगी मां सरस्‍वती, बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार कर लें केवल एक काम

Basant Panchami Daan: बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करना बहुत लाभ देता है. अक्षत, दीप, नैवेद्य, पीले रोली, पीले चंदन से देवी सरस्‍वती की पूजा करें. इस दिन मां सरस्‍वती को मीठे व्‍यंजनों का भोग लगावे, उन्‍हें पीले फूल चढ़ाएं. साथ ही माता सरस्वती के मंत्र का जप करें, इससे निश्चित तौर पर मां भगवती सरस्वती की कृपा प्राप्ति होगी. विशेष तौर पर विद्यार्थियों, लेखन, शिक्षण और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तो बसंत पंचमी का दिन बेहद ही खास होता है. उन्‍हें इस दिन मां सरस्‍वती का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा-दान जरूर करना चाहिए. साथ ही बसंत पंचमी के दिन गंगा स्‍नान करना बेहद पुण्‍यदायी माना गया है.

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाएं या 3 को, जान लें पूजा का सबसे सही मुहूर्त

बसंत पंचमी का दान

हिंदू धर्म में हर खास मौके, तीज-त्‍योहार पर पवित्र नदियों में स्‍नान करने और दान करने का बहुत महत्‍व है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. बसंत पंचमी के दिन आप अपनी राशि के अनुसार दान करके विशेष लाभ पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फरवरी में एकसाथ दहाड़ेंगे शनि और सूर्य! दोनों दुश्‍मन ग्रह देंगे बेहिसाब धन, 5 राशि वालों को मिलेगा राजा जैसा जीवन

मेष :- उड़द की दाल, चने की दाल, काला ऊनी वस्त्र, खिचड़ी, हरी सब्जियां.
वृष :- चने की दाल, खिचड़ी, ऊनी वस्त्र, लाल मसूर की दाल, पीला फल, पंचांग.
मिथुन:- लाल मसूर की दाल, काला तिल, खिचड़ी, दो रंगा कंबल. ताम्र पात्र.
कर्क :- काला या हरा वस्त्र, काली उरद, काला तिल, खिचड़ी, छाता.
सिंह :- ऊनी वस्त्र, सफेद वस्त्र, चावल, चीनी, खिचड़ी, छाता, तांबे का पात्र, घी.
कन्या :- गुड़, जूता, काला वस्त्र या कंबल, लाल मसूर की दाल, ताम्र पात्र.
तुला :- चने की दाल, पीला या दो रंगा वस्त्र, खिचड़ी,  उरद, पंचांग.
वृश्चिक :- घी, दही, चूड़ा, श्रृंगार की सामग्री, हरा वस्त्र, काला या दो रंगा कम्बल.
धनु :- घी. दही. चांदी पात्र, चावल, चीनी, सफेद वस्त्र, खिचड़ी. गौ दान. काला तिल.
मकर :- पीला फल, पीला चावल, स्वर्ण, पञ्चाङ्ग, गुड़, ताम्र पात्र.
कुम्भ :- दही, घी, चूड़ा, शक्कर. चावल, खिचड़ी, सफेद वस्त्र.
मीन :- उड़द की दाल, गुड,  काला तिल,  खिचड़ी, जूता, कंबल, ऊनी वस्त्र, ताम्र पात्र, चाँदी पात्र.

Trending news