World's Biggest Iceberg A23a Breaks Off: दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड (आइसबर्ग) A23a फिर चल पड़ा है. यह पिछले कई महीनों से एक ही जगह पर अटका हुआ था. ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे (BAS) के वैज्ञानिकों ने बताया है अब A23a दक्षिणी महासागर में घूम रहा है. 3,672 वर्ग किलोमीटर में फैला यह आइसबर्ग लगभग एक ट्रिलियन टन वजनी है. यह 1986 में फिल्चनर-रोने बर्फ शेल्फ से अलग हुआ था. तभी से वैज्ञानिक इस पर नजर रख रहे हैं.
यह आइसबर्ग 30 सालों से अधिक समय तक अंटार्कटिका के वेडेल सागर तल पर स्थिर रहा. शायद तब तक, जब तक यह इतना सिकुड़ नहीं गया कि समुद्र तल पर इसकी पकड़ ढीली पड़ गई.
उसके बाद A23a आइसबर्ग को समुद्री धाराएं बहा ले गईं. उसके बाद 'टेलर कॉलम' में फंस गया जो पानी के एक घूमते हुए भंवर का नाम है. यह भंवर समुद्री धाराओं के पानी के नीचे स्थित पहाड़ से टकराने के कारण पैदा होता है. (Photo : NASA)
अब जब यह हिमखंड फिर से आजाद हो गया है, वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह समुद्री धाराओं के साथ गर्म पानी और दक्षिण जॉर्जिया के सुदूर द्वीप की ओर बहता रहेगा. BAS ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वहां पर इसके टूटने और आखिरकार पिघलने की संभावना है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, A23a आइसबर्ग शायद बर्फ की शेल्फ के प्राकृतिक विकास चक्र के हिस्से के रूप में टूट गया था. यह समुद्र के बढ़ते स्तर में योगदान नहीं देगा. बायो जियोकेमिस्ट, लॉरा टेलर ने आइसबर्ग के आसपास के पानी से नमूने जुटाए. उन्होंने BAS के बयान में कहा, 'हम जानते हैं कि ये विशाल हिमखंड जिस पानी से गुजरते हैं, उसे पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं, अन्यथा कम उत्पादक क्षेत्रों में संपन्न पारिस्थितिकी तंत्र बना सकते हैं.'
A23a के नाम 1980 के दशक से के बार 'सबसे बड़ा आइसबर्ग' होने का रिकॉर्ड रहा है. बीच-बीच में कुछ और आइसबर्ग आए लेकिन वे जल्द ही पिघल गए जिसमें 2017 में A68 और 2021 में A76 शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़