Advertisement
trendingPhotos2562757
photoDetails1hindi

छोटी सी पिज्जा शॉप से हुई थी Youtube की शुरुआत, क्या था इसको बनाने का आइडिया, जानें पूरी कहानी

How Youtube Start: आपने यूट्यूब के बारे में सुना होगा. यह एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को ऑनलाइन वीडियो देखने और पोस्ट करने की सुविधा देता है. खासकर यंगस्टर्स में यह काफी फेमस है. यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएशन को पूरी तरह से बदल दिया है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को काफी फेमस कर सकता है. इस पर लोग ब्लॉग्स, वीडियो और शॉट्स बना कर पोस्ट कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब की शुरूआत कैसे हुई थी. कैसे यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर में छा गया. आइए आपको यूट्यूब के बनने की कहानी बताते हैं. 

 

दिलचस्प कहानी

1/5
दिलचस्प कहानी

आपको बता दें कि यूट्यूब के बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. इसकी शुरुआत बहुत बड़ी नहीं थी. यूट्यूब ने धीरे-धीरे ग्रो किया और आज यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब की शुरुआत एक पिज्जा की दुकान से हुई, जहां यूट्यूब का ऑफिस होता था. 

 

Youtube के फाउंडर

2/5
Youtube के फाउंडर

चैड हर्ले, स्टीव चेन, और जावेद करीम यूट्यूब के फाउंडर हैं. इन्हीं तीनों ने मिलकर साल 2005 में एक वेबसाइट बनाई थी, जिसका नाम यूट्यूब रखा गया. यह तीनों पहले पेपैल में काम करते थे. लेकिन, यूट्यूब आखिर बना कैसे. कैसे यह अस्तित्व में आया. इसको लेकर अलग-अलग कहानियां है. 

 

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म

3/5
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म

कहा जाता है कि यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम इंटरनेट पर किसी इवेंट का वीडियो ढूंढ रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला. फिर उन्होंने 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी की वीडियो खोजना चाहा, वो भी उन्हें नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सोचा जिस पर वीडियो शेयर किए जा सकें. 

 

डेटिंग वेबसाइट

4/5
डेटिंग वेबसाइट

दूसरी कहानी में कहा जाता है कि चैड हर्ले और स्टीव चेन ने यूट्यूब को डेटिंग वेबसाइट बनाने का सोचा था. लेकिन, यह आइडिया चला नहीं. उन्होंने सोचा था कि यूट्यूब पर डेटिंग के पार्टनर ढूंढने वाले लोग इस पर वीडियो बनाकर पोस्ट करेंगे. लेकिन, यह कारगर साबित नहीं हुआ और इसके बाद यूट्यूब को हर तरह के वीडियो पोस्ट करने के लिए खोल दिया गया. 

 

यूट्यूब का पहला वीडियो

5/5
यूट्यूब का पहला वीडियो

अब बात आती है कि यूट्यूब पर पहला वीडियो किसने पोस्ट किया था और कब किया था. यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को पोस्ट किया गया था और इसे यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था. इस वीडियो का नाम था 'Me at the zoo'. इसमें जावेद सैन डिएगो में चिड़ियाघर के बाहर शूट किया गया था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़