Advertisement
trendingPhotos2641346
photoDetails1hindi

दिल्ली में बीजेपी बना सकती है महिला मुख्यमंत्री, CM रेस में जानें किस-किसका नाम, एक को तो आप जानते ही होंगे?

BJP Women front-runners For Delhi CM?: दिल्ली में भाजपा को बड़ी जीत मिली है, अब सबसे बड़ी बात ये है कि पार्टी मुख्यमंत्री किसे बनाएगी. भाजपा ने तो बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के दिल्ली में चुनाव लड़ा था. ऐसे में अब चुनाव जीतने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि  अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. इसी बीच माना जा रहा है कि दिल्ली को महिला सीएम मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी महिला विधायक को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. बीजेपी की चार महिला विधायक इस बार विधानसभा पहुंची हैं जिसमें शिखा राय रेखा गुप्ता पूनम शर्मा और नीलम पहलवान शामिल हैं. आतिशी आप की एकमात्र चुनाव जीतनेवाली महिला नेता हैं. तो आइए जानते हैं उन महिलाओं की लिस्ट जिन्हें बीजेपी बना सकती है दिल्ली का अगला नया सीएम.

1/6

70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा ने दिल्ली में सत्ता में वापसी के लिए 26 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, जिससे अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों को लेकर मंथन जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद किसी महिला विधायक को सौंपा जा सकता है. वहीं खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी महिला उम्मीदवार को सीएम बनेगी या कोई दूसरी महिला. इस पर खूब अटकलें लग रही हैं. लेकिन कुछ नाम हैं जिनपर लोग दावा कर रहे हैं. ऐसे में अगर कोई महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेगी तो आतिशी के बाद फिर से दिल्ली को महिला सीएम मिल जाएगी. देखें नाम.

रेखा गुप्ता (शालीमार बाग विधायक)

2/6
रेखा गुप्ता (शालीमार बाग विधायक)

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया कि पार्टी अपने विकल्पों पर सावधानी से विचार कर रही है - राजनीतिक रूप से सबसे अच्छा क्या काम करता है, इसके आधार पर पूर्वांचल पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार, सिख नेता या महिला पर विचार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा में पिछले चुनावों से पता चलता है कि पार्टी नेतृत्व कोई बड़ी घोषणा करने से पहले नाम के के पत्ते बहुत ही गुप्त रखता है. इसमें एक नाम रेखा गुप्ता (शालीमार बाग विधायक) का भी है. वह भाजपा की महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और उन्होंने 29,595 मतों के आरामदायक अंतर से अपनी सीट जीती है.

शिखा रॉय

3/6
शिखा रॉय

शिखा रॉय - शिखा रॉय (ग्रेटर कैलाश) एक और मजबूत दावेदार हैं, जिन्होंने आप के सौरभ भारद्वाज को एक उच्च-दांव लड़ाई में हराया है.

 

स्मृति ईरानी

4/6
स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी - पूर्व केंद्रीय मंत्री, 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल से हार गईं, लेकिन एक मजबूत दावेदार बनी हुई हैं.

नीलम पहलवान

5/6
नीलम पहलवान

नीलम पहलवान - नजफगढ़ विधायक, ने 1,01,708 मतों के साथ भारी जीत हासिल की है.

बांसुरी स्वराज

6/6
बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज - दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी, नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीतीं भी हैं. उनका भी नाम चर्चा में है. इसके साथ पूनम शर्मा भी इस ‌लिस्ट में हैं. जो वजीरपुर विधायक हैं, 11,425 मतों से जीतीं हैं. महिलाओं के अलावा अन्य नामों पर भी विचार किया जा रहा है. पार्टी के कुछ अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी विधायक), अजय महावर (घोंडा विधायक) और अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर विधायक) इस दौड़ में हो सकते हैं.आप सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा, जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं, पर भी चर्चा हो रही है, साथ ही प्रवेश वर्मा पर भी, जिन्होंने नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़