Advertisement
trendingPhotos2641364
photoDetails1hindi

फटकर फ्लावर हो जाएगा आपका Smartphone! गर्मी में चार्ज करते वक्त न करें ये 5 गलती

Smartphone Blast Reason: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन इसके सही इस्तेमाल के बिना बैटरी जल्दी खराब हो सकती है, जिससे हमें नया बैटरी या फोन बदलना पड़ता है. खासकर गर्मी के मौसम में फोन की बैटरी में ब्लास्ट जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं. अगर स्मार्ट तरीके से फोन को चार्ज किया जाए, तो बैटरी की लाइफ लंबी हो सकती है और हादसों से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कि फोन को चार्ज करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए...

 

हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें

1/5
हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें

फोन को हमेशा उसी चार्जर से चार्ज करें, जो उसके साथ आया हो. आजकल स्मार्टफोन में यूनिवर्सल चार्जिंग इंटरफेस दिया जाता है, लेकिन अगर आप गलत चार्जर या कम वॉट (Watt) वाले चार्जर से फोन चार्ज करते हैं, तो बैटरी डैमेज हो सकती है. टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की सलाह है कि स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.

लोकल चार्जर का उपयोग न करें

2/5
लोकल चार्जर का उपयोग न करें

कई लोग सस्ते या लोकल चार्जर से फोन चार्ज करने की गलती कर देते हैं. ऐसा करने से बैटरी खराब हो सकती है और फोन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है. लोकल चार्जर से फोन को ज्यादा या कम वोल्टेज मिल सकता है, जिससे बैटरी ओवरहीट हो सकती है. इसलिए हमेशा ब्रांडेड और ओरिजनल चार्जर का ही उपयोग करें.

चार्जिंग के दौरान फोन का कवर हटा दें

3/5
चार्जिंग के दौरान फोन का कवर हटा दें

जब भी आप फोन को चार्जिंग पर लगाएं, तो उसका बैक कवर निकाल दें. चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होता है और अगर कवर लगा रहेगा, तो हीट बाहर नहीं निकल पाएगी. इससे बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए फोन को चार्जिंग के समय खुला रखें.

जरूरत से ज्यादा फास्ट चार्जर का इस्तेमाल न करें

4/5
जरूरत से ज्यादा फास्ट चार्जर का इस्तेमाल न करें

फास्ट चार्जर से फोन जल्दी चार्ज होता है, लेकिन यह बैटरी पर अतिरिक्त दबाव डालता है. हर फोन की बैटरी की क्षमता अलग होती है. उदाहरण के लिए, कुछ फोन 33W चार्जर सपोर्ट करते हैं, जबकि कुछ 65W तक सपोर्ट करते हैं. अगर आपका फोन 33W चार्जर के लिए बना है और आप 120W चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इससे बैटरी जल्दी खराब होगी. इसलिए अपने फोन के अनुसार सही चार्जर चुनें.

रातभर फोन को चार्ज पर न छोड़ें

5/5
रातभर फोन को चार्ज पर न छोड़ें

बहुत से लोग आदत से रातभर फोन चार्जिंग पर छोड़ देते हैं, जो कि गलत है. सामान्य फोन 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जबकि फास्ट चार्जिंग वाले फोन 45 मिनट में चार्ज हो जाते हैं. अगर आप फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाए रखते हैं, तो बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे उसकी लाइफ कम हो जाती है. इसलिए फोन को जरूरत के अनुसार ही चार्ज करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़