Advertisement
trendingPhotos2630635
photoDetails1hindi

200 प्राइवेट शेफ, 1000 लिमोजिन कार, सोने का एस्‍केलेटर प्‍लेन में भरकर ले गया था ये शख्‍स, 4 दिन के टूर पर बहाए अरबों रुपए

Saudi King: दुनिया में कई ऐसे रईस लोग हैं जो हर मिनट लाखों-करोड़ों रुपए कमाते हैं और उड़ाते भी हैं. ऐसा ही एक अमीर इंसान है, जो अपने 2-4 दिन के टूर पर ही करोड़ों-अरबों रुपए बहा देते हैं. दूसरे देश जाते समय ये अपने साथ कई एयरक्रॉफ्ट में भरकर लंबा-चौड़ा स्‍टॉफ, ढेरों गाडि़यां और अपने उपयोग की हर एक लग्‍जरी चीज ले जाते हैं. ये हैं - सऊदी किंग सलमान.

साथ चलता है पूरा महल

1/7
साथ चलता है पूरा महल

सऊदी किंग सलमान जब कभी देश से बाहर जाते हैं तो उनके साथ मानो उनका पूरा महल, स्‍टॉफ, कार से लेकर हर एक चीज साथ में जाती है. आलम यह है कि उनके 4 दिन के टूर के लिए कई एयरक्राफ्ट में भरकर लाखों टन सामान लगेज के रूप में ले जाया जाता है.

सोने का एस्‍केलेटर

2/7
सोने का एस्‍केलेटर

सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद कुछ साल पहले जब रूस की यात्रा पर गए तो अपने साथ डेढ़ हजार लोगों का पूरा स्‍टॉफ ले गए. साथ ही प्‍लेन से उतरने के लिए सोने का एस्‍केलेटर और कारपेट तक लेकर गए थे.

अपना खाना, अपने शेफ

3/7
अपना खाना, अपने शेफ

सऊदी किंग और उनका स्‍टाफ यात्रा के दौरान भी अपने देश का ही खाना खाते हैं और खाना पकाने के लिए अपने शेफ भी ले जाते हैं. इसके लिए 200 प्राइवेट शेफ साथ जाते हैं. इतना ही नहीं रूस यात्रा के दौरान रोजाना एक सऊदी विमान रियाद से मॉस्‍को तक सैंकड़ों किलो भोजन सामग्री लेकर जाता था.

फर्नीचर, पेंटिंग, कालीन भी ले जाते हैं साथ

4/7
फर्नीचर, पेंटिंग, कालीन भी ले जाते हैं साथ

वैसे तो सऊदी किंग जब भी यात्रा करते हैं उनके लिए उस देश के सबसे आलीशान होटल्‍स बुक किए जाते हैं. फिर भी सऊदी किंग अपने साथ सोने का फर्नीचर, पेंटिंग, कालीन से लेकर हर एक चीज लेकर जाते हैं और उनके लिए होटल्‍स को खास अरेबिक स्‍टाइल में सजाया जाता है. हर तरफ सोने से सजावट की जाती है.

सैंकड़ों कारें

5/7
सैंकड़ों कारें

सऊदी किंग और स्‍टॉफ के लिए सैंकड़ों लिमोजिन कार भी विमानों में भरकर ले जाई जाती हैं. इसके लिए कई विमान कार्गो ले जाने के काम में लगाए जाते हैं.

महल की तरह है किंग के विमान

6/7
महल की तरह है किंग के विमान

वहीं सऊदी किंग की यात्रा के लिए उनके विमानों को भी महल की तरह बेहद आलीशान और आरामदायक बनाया गया है. जिनमें  बेडरूम, डाइनिंग रूम, लाउंज से लेकर हर एक चीज होती है.

कई होटलें की जाती हैं बुक

7/7
कई होटलें की जाती हैं बुक

सऊदी किंग ही नहीं उनके स्‍टाफ भी लग्‍जरी होटलों के सुइट्स में ठहरता है. लिहाजा उनके लंबे-चौड़े स्‍टाफ के लिए कई होटल्‍स बुक की जाती हैं. इसके चलते उनकी एक यात्रा पर ही करोड़ों-अरबों रुपए खर्च हो जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़