Advertisement
trendingPhotos2627589
photoDetails1hindi

मोबाइल साइलेंट पर रह गया तो घड़ी बनेगी 'हारे का सहारा'! ये हैं कॉलिंग स्मार्टवॉच के बेस्ट ऑप्शन

स्मार्टवॉच में ना केवल आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल जाएगा बल्कि आप अपनी फिटनेस का भी इसकी मदद से ख्याल रख सकते हैं. आपको बताते हैं ब्ल्टूथ कॉलिंग के लिए बेस्ट वॉच ऑप्शन.

बेस्ट कॉलिंग स्मार्टवॉच ऑप्शन

1/5
बेस्ट कॉलिंग स्मार्टवॉच ऑप्शन

अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल साइलेंट होने की वजह से कोई महत्वपूर्ण कॉल छूट ही जाता है. बार-बार कितना भी कॉल कर लो अगर साइलेंट मोड पर मोबाइल फोन रखकर किसी काम में अगर व्यस्त हो गए तो फिर मोबाइल पर ध्यान ही नहीं जाता है. ऐसे में अगर बॉस ने मीटिंग के लिए कॉल किया हो तो हो गया फिर बंटाधार! आप इस समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्टवॉच की मदद ले सकते हैं. 

Fastrack Limitless Glide Smart Watch

2/5
Fastrack Limitless Glide Smart Watch

IP67 रेटिंग के साथ Fastrack की ये Smartwatch आती है. साथ ही इस स्मार्टवॉच में 85+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें AI वॉइस असिस्टेंस भी सपोर्ट करता है.  इस स्मार्टवॉच में आपको BT Calling का फीचर मिल जाएगा. अमेजन से आप इस वॉच को मात्र 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं.

boAt Lunar Discovery Bluetooth Calling Smartwatche

3/5
boAt Lunar Discovery Bluetooth Calling Smartwatche

बोट की ये स्मार्टवॉच 3.5 सेंटीमीटर स्क्रीन साइज के साथ आती है. इसमें इमरजेंसी SOS जैसी सुविधा भी मिलती है. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप  स्टेप काउंट, हार्ट रेट और स्लीप क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही यह स्मार्टवॉच Bluetooth Calling फीचर के साथ आती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इसे 1549 रुपये में खरीद सकते हैं.

Noise Pulse 2 Max Bluetooth Calling Smart Watch

4/5
Noise Pulse 2 Max Bluetooth Calling Smart Watch

नॉइज की ये स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इस वॉच में Bluetooth Calling भी है.  एक बार चार्ज होने पर ये स्मार्टवॉच 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है.  ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मात्र 1,099 रुपये देकर अपना बना सकते हैं.

Redmi Watch 5 Active, Bluetooth Calling Smartwatch

5/5
Redmi Watch 5 Active, Bluetooth Calling Smartwatch

डिस्प्ले साइज की बात करें तो ये स्मार्टवॉच 2 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आती है. इस वॉच में आपको 18 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है. साथ रही मेटल बिल्ट वाली इस स्मार्टवॉच में 200 से भी ज्यादा वॉचफेसेज हैं. साथ ही ये स्मार्टवॉच कई सारी हेल्थ ट्रैकिंग से भी लैस है. इसमें Bluetooth Calling का फीचर भी शामिल है. 2,499 रुपये देकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़