Eye Colour Change : 57 साल के नेत्र विशेषज्ञ (ऑफथलमोलोजिस्ट) डॉ. ब्रायन बॉक्सर वाचलर आंखों का रंग बदलने की इस प्रक्रिया के लिए काफी पॉपुलर हैं. उनका कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को इससे कोई खतरा नहीं होता.
आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, और इसके लिए लोग सर्जरी तक कराने से पीछे नहीं हटते. सुंदरता पाने की चाहत इतनी बढ़ गई है कि कई लोग शरीर का ख्याल रखे बिना अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएं अपना रहे हैं.
विज्ञान की तरक्की ने अब इंसान को अपने शरीर को मनचाहा रूप देने की क्षमता दे दी है. इसी कड़ी में एक नई सर्जरी इन दिनों चर्चा में है, जिसकी मदद से आप अपनी आंखों का रंग स्थायी रूप से बदल सकते हैं. यानी, अब नीली, भूरी या कजरारी आंखें पाना सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन चुकी है. इस सर्जरी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि यह अब अमेरिका में एक वायरल ट्रेंड बन गया है. इसका श्रेय लॉस एंजिल्स के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ को जाता है.
अंग्रेजी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रेय लॉस ने बताया कि आंखों का रंग बदलने की यह सर्जरी आजकल काफी ट्रेंड में है. उन्होंने इसे ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, फेस लिफ्ट और बोटॉक्स जैसी अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी की तरह बताया और कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है.
जब नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रेय लॉस से पूछा गया कि आखिर यह सर्जरी होती कैसे है? तो उन्होंने बताया कि हम कॉर्निया के पास रंग को इंजेक्ट करते हैं.
इस प्रक्रिया में हर आंख के लिए लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है और सुन्न करने वाली बूंदों के कारण यह आमतौर पर दर्द रहित होती है.
इस सर्जरी को करवाने के लिए लोगों को प्रति आंख लगभग $6,000 (करीब 5 लाख रुपये) खर्च करने पड़ते हैं. यानी, दोनों आंखों के लिए कुल $12,000 (लगभग 10 लाख रुपये) देने होंगे.
यह प्रक्रिया काफी सेफ और सुरक्षित मानी जाती है, जिससे भविष्य में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती. यही वजह है कि यह सर्जरी आजकल तेजी से ट्रेंड कर रही है. इस सर्जरी को लोकप्रिय बनाने वाले डॉक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इनके TikTok पर 3.4 मिलियन और Instagram पर 3.19 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपने काम से जुड़े वीडियोज लगातार शेयर करते रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़