Guess This Bollywood Flop Actress: हमने ऐसे कई स्टार्स के बारे में सुना है, जो अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में 15 साल पहले ऋतिक रोशन की एक फिल्म से अपना डेब्यू देने वाली नई-नवेली एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि ये एक्ट्रेस को इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ गई. अब 47 की उम्र में एक्ट्रेस एक बार फिर कमबैक करना चाहती है. चलिए बताते हैं इनके बारे में.
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां हर विदेश, पाकिस्तानी कलाकारों ने फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है. हालांकि, कुछ की फिल्म हिट साबित हुईं तो कुछ औंधे मुंह गिर गईं. लेकिन दर्शक कभी उस कलाकार को भुला नहीं पाए. आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, शायद उसको भी आप अच्छी तरह से जानते होंगे. उन्होंने 15 साल पहले ऋतिक रोशन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू दिया था, लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ही आखिरी साबित हुई थी, क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
हालांकि, ये एक्ट्रेस अब 15 साल बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार वो अपनी किस्मत को एक और मौका देना चाहती हैं. हम यहां 2010 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट्स' से डेब्यू करने वाली मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी की बात कर रहे हैं. जब इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था और हर कोई उनकी खूबसूरती और स्माइल का दीवाना हो गया था. वो अपने डेब्यू के साथ ही चर्चाओं में आ गई थीं. हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी.
इस फिल्म में बारबरा मोरी के बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कंगना रनौत भी नजर आए थे, लेकिन फिल्म को वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद, बारबरा मोरी का नाम काफी सुर्खियों में रहा था. शूटिंग के दौरान, बारबरा और ऋतिक के बीच नजदीकियों को लेकर भी मीडिया में कई खबरें आई थीं. बताया जाता है कि ऋतिक ने बारबरा को एक शानदार गिफ्ट भी दिया था, जो एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ का था. हालांकि, इसको लेकर कभी कोई पुष्टी हो नहीं पाई.
अगर उनकी फिल्म काइट्स की बात करें तो इसका बजट लगभग 82 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब 15 साल बाद, बारबरा मोरी एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है. उन्होंने हाल ही में अपने कमबैक की इच्छा जाहिर की. उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अगर उन्हें बॉलीवुड में फिर से मौका मिला, तो वो जरूर लौटेंगी. इन दिनों बारबरा अपनी नई फिल्म 'लुकाज वर्ल्ड' को लेकर चर्चा में हैं, जो 31 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
फिल्म के न चलने के बाद बारबरा मोरी ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अपनी लाइफ मेक्सिको में बिताने लगीं. हालांकि बारबरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में छाई रहीं. 1996 में बारबरा, सर्जियो मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिससे उनका एक बेटा सर्जियो मेयर मोरी भी है. जिनका जन्म 1998 में हुआ था. हैरान करने वाली बात ये है कि बारबरा महज 39 साल की उम्र में दादी भी बन गई थीं. फिलहाल, 47 की उम्र में एक्ट्रेस सिंगर लाइफ जी रही हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़