रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है और इस दिन की गई पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. सूर्य पूजा से व्यक्ति के आत्मविश्वास, मान-सम्मान और करियर में उन्नति होती है. इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ उपाय सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने में सहायक होते हैं और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं.आइए जानते हैं इस दिन कौन से 5 उपाय लाभकारी साबित होते हैं.
रविवार को सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है.
रविवार के दिन जरूरतमंदों को गुड़ और गेहूं का दान करने से व्यापार में वृद्धि और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है. साथ ही नौकरी में भी प्रमोशन और वेतनवृद्धि का योग बनता है.
इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने और लाल चंदन का तिलक लगाने से नौकरी में प्रमोशन और व्यवसाय में तरक्की के योग बनते हैं.
'ॐ घृणिः सूर्याय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करने से करियर में बाधाएं दूर होती हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं.
रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है. इसके साथ ही सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़