Bollywood Famous Actress: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां छोटी से छोटी चीजों को वायरल होने में समय नहीं लगता. फिर चाहे वो कोई गॉसिप हो या किसी सेलेब्स के बचपन की तस्वीर. जैसे अब इस वायरल फोटो को ही देख लीजिए, जिसमें दिखाई देने वाली ये नन्ही सी बच्ची आज बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो अब 46 साल की हो चुकी है. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इनको वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसकी चाहत में उन्होंने फिल्मी सफर चुना था.
वायरल हो रही ये नन्ही बच्ची आज सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई फिल्मी सितारों के साथ टॉलीवुड, बॉलीवुड, सैंडलवुड और कॉलीवुड में काम किया है. इन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में एक तेलुगु फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें कई ब्लॉकबस्टर शामिल थीं. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली और पहली ही फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान बनाई.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने कुछ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें वैसा सक्सेस नहीं मिला, जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. धीरे-धीरे, उन्होंने फिल्मों से दूरी बनानी शुरू कर दी और शादी के बाद पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो गईं. हम यहां किसी और की नहीं बल्कि भूमिका चावला की बात कर रहे हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने निर्जरा का किरदार निभा था.
फिल्म में उनकी मासूमियत भरी अदाकारी और सहमी हुई आवाज ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला था. उन्होंने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में बेहतरीन काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी साउथ हिट फिल्मों में 'मिसम्मा', 'सिम्हाद्री', 'वासु', 'ओक्काडु', 'जय चिरंजीवा' शामिल और हिंसी सिनेमा में 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिला', 'फैमिली: टाइज ऑफ ब्लड' और 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' शामिल हैं.
उन्होंने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में कुल 64 फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. इसके बाद 2007 में उन्होंने योग गुरु भरत ठाकुर से शादी कर ली और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. लेकिन 2016 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से 9 साल बाद दोबारा वापसी की. उनको आखिरी बार फिल्म 'ऑपरेशन वेलवेट' में देखा गया था, जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. हालांकि, अब वे पहले फिल्मों एक्टिव नहीं हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और खास पल अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी मिलियन में है और आज भी लोग उनकी मासूमियत भरी अदाओं को खूब पसंद करते हैं. भूमिका भले ही अब बड़े पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन उनकी पहचान आज भी बरकरार है. 'तेरे नाम' की निर्जरा के रूप में लोग उन्हें हमेशा याद रखते हैं और वो उनके दिलों में बसी हुई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़