Advertisement
trendingPhotos2652367
photoDetails1hindi

Shukra Vakri 2025: इन 4 राशियों को शुक्र देंगे अथाह पैसा और प्यार, मीन राशि में वक्री होने से बदल जाएगी जिंदगी

Shukra Vakri 2025 Date and Timings: शुक्र मीन राशि में वक्री होंगे जिससे कई राशियों पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. शुक्र के गोचर से तुला सहित 4 राशियों को धन संबंधी कई क्षेत्रों में लाभ हो सकता है. करियर की परेशानियां भी दूर हो सकती है.

धन-वैभव के स्वामी

1/10
धन-वैभव के स्वामी

शुक्र जब भी अपनी राशि बदलता है या वक्री होता है तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. धन-वैभव के स्वामी शुक्र फिर से मीन राशि में वक्री हो रहे हैं. 02 मार्च, 2025 को सुबह के 05 बजकर 12 मिनट पर शुक्र वक्री होंगे जिससे राशिचक्र की 4 राशियों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है.  

शुक्र मीन राशि में वक्री

2/10
शुक्र मीन राशि में वक्री

शुक्र के मीन राशि में वक्री होने से इन 4 राशियों के करियर से लेकर कमाई के कई रास्ते खुलेंगे. जीवन में धन-वैभव का आगमन और मन की शांति भी मिलेगी. आइए, जानते हैं मीन राशि में शुक्र में वक्री होने से किसी 4 राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. 

मेष राशि

3/10
मेष राशि

शुक्र के वक्री होने से मेष राशि के जातक का अटका काम पूरा होने लगेगा. जो जातक पैसों की कमी से लगातार जूझ रहे हैं उनको इस दौरान अनेक आर्थिक लाभ मिल सकते हैं. नौकरी करने वालों के करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

मेष राशि के जातक

4/10
मेष राशि के जातक

मेष राशि के वो जातक जो अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं या व्यापार में अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं उसके लिए समय एकदम उनके अनुकूल रह सकता है. जीवन में एक नया मुकाम पाने का रास्ता खुलेगा. व्यापारियों को विदेश से डील मिल सकती है. जातक व्यापार में विस्तार और धन वृद्धि कर पाएंगे. 

तुला राशि

5/10
तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र के मीन राशि में वक्री होने का पूरा पूरा लाभ मिलेगा. जातक के जीवन के कई पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने से मानसिक तनाव कम होगा. पैसा, करियर और रिश्तों में अच्छी बदलाव दिख सकेंगे. आर्थिक तंगी दूर होगी. 

तुला राशि के जातक

6/10
तुला राशि के जातक

तुला राशि के जातकों के कर्ज का बोझ कम होगा. पैतृक संपत्ति संबंधी दिक्कते दूर होंगी. अचानक धन लाभ के योग बनने लगेंगे. नौकरी में बदलाव के रास्ते खुलने से अच्छी सूचना मिल सकती है. तरक्की होने से पैसों का लाभ बना रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर प्रेम और साथ मिले सकेगा. 

​धनु राशि

7/10
​धनु राशि

​धनु राशि के जातकों को शुक्र के मीन राशि में वक्री होने से जीवन के कई क्षेत्र में लाभ हो सकता है. संतान की तरक्की के रास्ते खुलेंगे. भविष्य की चिंता कम होगी. करियर में अनचाहा परिवर्तन अच्छे भविष्य का संकेत दे सकता है. पैसे के मामले में इस दौरान अथाह लाभ के योग बन सकते हैं. 

धनु राशि के जातक

8/10
धनु राशि के जातक

धनु राशि के जातकों की परेशानियों का अंत होने लगेगा. दांपत्य जीवन में थोड़ी खटपट बढ़ सकती है लेकिन खटास आने से पहले बास संभालना सही होगा. प्रेम के रिश्ते सामान्य अधिक रोमांस भरे होंगे. अटका हुआ धन मिल पाएगा. धन संचय कर पाएंगे. 

कुंभ राशि

9/10
कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक की परेशानियां शुक्र के प्रभाव से खत्म होने लगेंगी. जातकों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा. थोड़ी कोशिश बड़ा लाभ करवा सकता है. नई गाड़ी या अचल संपत्ति जैसे घर जमीन खरीदने का मौका मिल सकेगा. अपनों के साथ संबंध पहले से बेहतर हो सकेंगे. 

कुंभ राशि के जातक

10/10
कुंभ राशि के जातक

कुंभ राशि के जातक के लिए  शुक्र का मीन राशि में वक्री होना लाभ करा सकता है. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. इस दौरार कोई बहुत अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. व्यापार के क्षेत्र में विशेष लाभ हो सकता है. पैसे कमाने के लिए समय बहुत अच्छा साबिक होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़