Advertisement
trendingPhotos2652236
photoDetails1hindi

43 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, बनाने में लगे सिर्फ 18 लाख और कमा गई 5.4 करोड़, दशकों बाद इसके रीमेक ने भी की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Biggest Blockbuster Bollywood Movie: आज कल फिल्मों को बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, जिनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक नहीं निकाल पातीं. लेकिन आज हम आपको सालों पुरानी एक ऐसी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनाने में सिर्फ लाखों का खर्च आया था, लेकिन इसने उस साल कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. 

43 साल पुरानी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर

1/5
43 साल पुरानी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर

बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक का चलने आज कोई नया नहीं है, ये बहुत पुराना है. हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने दशकों पहले बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और जब सालों बाद उनका रीमेक बनाया तो उनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. आज हम आपको दशकों पहले रिलीज हुई एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ लाख रुपये के बजट में करोड़ों की कमाई की थी. इतना ही नहीं, जब इसका रीमेक बना तो उसने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.  

फिल्म ने जीत लिया था फैंस का दिल

2/5
फिल्म ने जीत लिया था फैंस का दिल

ये फिल्म 80 के दशक में रिलीज हुई थी और जिस साल रिलीज हुई थी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसको गोविंद मूनिस ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म केशव प्रसाद मिश्रा के उपन्यास 'कोहबर की शर्त' के पहले पार्ट पर आधारित थी. फिल्म में इसमें सचिन पिलगांवकर, साधना सिंह, इंदर ठाकुर, मिताली, सविता बजाज, शीला डेविड, लीला मिश्रा और सोनी रात जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में अपनी रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया था. 

राजश्री प्रोडक्शन को दिलाई थी बड़ी सफलता

3/5
राजश्री प्रोडक्शन को दिलाई थी बड़ी सफलता

हम यहां 1982 में रिलीज हुई 'नदिया के पार' की बात कर रहे हैं. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक ठाकुरों के गांव में हुई थी. ये शूटिंग करीब डेढ़ से दो महीने तक चली थी. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा सई और गोमती नदियों के संगम पर फिल्माया गया था. इस फिल्म ने राजश्री प्रोडक्शन को बड़ी सफलता दिलाई, क्योंकि इससे पहले उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. फिल्म में सचिन ने चंदन का और साधना ने गुंजा का किरदार निभाया था. 

फिल्म ने बजट से 30 गुना ज्यादा की थी कमाई

4/5
फिल्म ने बजट से 30 गुना ज्यादा की थी कमाई

वहीं, अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो ये किसी को भी हिलाकर रख दे. इस फिल्म ने उस साल सिर्फ लाख रुपये में करोड़ों की कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म ने महज 18 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 गुना ज्यादा कमाई की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.4 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर चंदन और गुंजा की लव स्टोरी को हर किसी ने पसंद किया था. इसकी रिलीज के सालों बाद इसका रीमेक भी बनाया गया था और उसने भी धमाकेदार कमाई की थी.  

Where To Watch: काफी अच्छी है रेटिंग, यहां देखें फिल्म

5/5
Where To Watch: काफी अच्छी है रेटिंग, यहां देखें फिल्म

इसके 12 साल बाद 1994 में इसका ऑफिशियल रीमेक 'हम आपके हैं कौन...!' बनाई गई थी. इस फिल्म में भी सेम कहानी को थोड़ा घुमा फिराकर और मॉर्डन रंग में रंग कर दर्शकों के सामने पेश किया था. इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोनीष बहल और रेणुका शहाणे जैसे कई और कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म ने 6 करोड़ के बजट में 250 करोड़ कमाए थे. वहीं, अगर 'नदिया के पार' की बात करें तो इसको IMDb पर 10 में से 8.2 के रेटिंग मिली थी. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़