Advertisement
trendingPhotos2603637
photoDetails1hindi

₹800 करोड़ के पटौदी पैलेस के नवाब, ₹1200 करोड़ का बैंक बैलेंस...सैफ अली खान की तिजोरी में ऐसा क्या जिसे चुराने आए थे चोर ?

Saif Ali Khan attack News Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन या एक्शन सीन के लिए चर्चा में नहीं है, बल्कि आज वो खुद हादसे के शिकार हो गए हैं. सैफ अली खान के घर में चोरी और डकैती की खबरें आई, जिसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया.

Saif Ali Khan’s Net Worth

1/9
Saif Ali Khan’s Net Worth

Saif Ali Khan’s Net Worth and Earnings: बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन या एक्शन सीन के लिए चर्चा में नहीं है, बल्कि आज वो खुद हादसे के शिकार हो गए हैं. सैफ अली खान के घर में चोरी और डकैती की खबरें आई, जिसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया. गंभीर हालात में सैफ अली खान को मुंबई के लीलावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.  

हाई सिक्योरिटी वाले घर में हमला कैसे?

2/9
हाई सिक्योरिटी वाले घर में हमला कैसे?

हाई सिक्योरिटी के साथ रहने वाले सैफ और करीना के घर में चोर क्यों घुसे, कैसे घुसे और क्या चुराने घुसे ये तो पुलिस की जांच में बात सामने आएगी. फिलहाल बॉलीवुड के सबसे अमीर खान और नवाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान की संपत्ति के बारे में जानते हैं. 

1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सैफ

3/9
 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सैफ

सैफ अली खान पटौदी फैमिली के मौजूदा नवाब हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई सिर्फ फिल्मों से नहीं होती, बल्कि ब्रांड प्रमोशन, इन्वेस्टमेंट, बिजनेस वेंचर और शानदार पटौदी पैलेस भी उनकी संपत्ति में शामिल है. 

सैफीना की नेटवर्थ

4/9
सैफीना की नेटवर्थ

 टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान हर फिल्म के लिए लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं करीना का नेटवर्थ करीब 485 करोड़ रुपये है . यानी सैफ-करीना की ज्वाइंट संपत्ति ₹1685 करोड़ की है.  

कितनी लेते हैं फीस

5/9
 कितनी लेते हैं फीस

एक फिल्म के लिए सैफ जहां 10-15 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 2022 में फोर्ब्स के मुताबिक सैफ ने कई बिजनेस वेंचर में निवेश किया है. साल 2023 में उनकी सालाना इनकम 30 करोड़ रुपये थे.देशभर में उनकी संपत्ति है, लेकिन सबसे खास है हरियाणा में स्थित उनका आलीशान पटौदी पैलेस. 

पटौदी पैलेस

6/9
 पटौदी पैलेस

उन्होंने पटौदी पैलेस को एक होटल मैनेजमेंट कंपनी को किराये पर दिया था, इसके किराये से उन्हें मोटी कमाई हासिल होती है.   पटौदी फैमिली के 10वें  नवाब सैफ अली खान के लिए ये पटौदी महल बेहद खास है. 

800 करोड़ का पटौदी महल

7/9
 800 करोड़ का पटौदी महल

सैफ के पटौदी पैलेस करीब 800 करोड़ रुपये की है. पटौदी पैलेस उन्हें विरासत में मिली है.  पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान ने अपनी पत्नी से शादी के बाद इस महल का निर्माण कराया था. 10 एकड़ जमीन में फैले पटौदी पैलेस में सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लाउंज, बिलियर्ड्स रूम, गार्डन समेत तनमाम लग्जरी सुविधाएं है. इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. 

मुंबई में आलीशान बंगला

8/9
 मुंबई में आलीशान बंगला

पटौदी पैलेस के अलावा सैफ का मुंबई के बांद्रा में दो अपार्टमेंट हैं .  यहीं वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इसके अलावा फॉर्च्यून हाइट्स में भी उनका बंगला है.  उनके इस बंगले की कीमत 103 करोड़ से ज्यादा है. वहीं फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट की कीमत अब 50 करोड़ है, जिसे उन्होंने किराए पर दिया है.  इसके अलावा स्विट्जरलैंड में 33 करोड़ का लग्जरी घर है. 

क्रिकेट से भी कमाई

9/9
 क्रिकेट से भी कमाई

सैफ अली खान की कमाई में क्लोदिंग ब्रांड और क्रिकेट भी है. साल 2018 में सैफ ने क्लोदिंग लाइन लॉन्च किया था, इसके अलावा वो टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक भी है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़