Advertisement
trendingPhotos2603603
photoDetails1hindi

मुंह ताकते रह गए यूपी-महाराष्‍ट्र, इस राज्‍य के पास देश में सबसे ज्‍यादा सोना

Gold Reserves in India: आज भले ही म्‍युचुअल फंड की तरफ लोग तेजी से न‍िवेश कर रहे हैं लेक‍िन दादी-नानी के समय से सोने को न‍िवेश के ल‍िए सबसे अच्‍छा साधन माना गया है. अगर आप ऐसे निवेश की तलाश में हैं जिससे आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिले तो गोल्‍ड में इनवेस्‍टमेंट ट्राई कर सकते हैं.

1/5

आपको बता दें दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. सोने के भंडार वाले देशों की ल‍िस्‍ट में अमेरिका का पहला नंबर है. आपको बता दें अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है. इस सोने की कीमत करीब 543,499.37 मिलियन डॉलर है, जो कि 45 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है.

 

2/5

कर्नाटक के बाद बिहार के पास भारत के कुल सोने के संसाधनों का 44 प्रतिशत है. बिहार के बाद इस मामले में राजस्थान का नंबर आता है. कर्नाटक में हुट्टी गोल्ड माइंस देश की एकमात्र सोने की ऐसी खदान है, जहां से सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है. ये खदानें अभी भी काम कर रही हैं.

3/5

आपको बता दें देश का करीब 80 प्रतिशत सोना केवल कर्नाटक राज्य से निकाला जाता है. इस कारण देश में सबसे ज्‍यादा सोने के भंडार वाला राज्य कर्नाटक है. रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में हुट्टी गोल्ड माइंस देश की एकमात्र सोने की खान है, जहां सबसे ज्‍यादा मात्रा में सोना निकाला जाता है.

4/5

जब आपसे कोई यह सवाल करें क‍ि सबसे ज्‍यादा सोना क‍िस राज्‍य में है तो आपका जवाब क्‍या होगा? हो सकता है आप इस सवाल के जवाब में यूपी, महाराष्‍ट्र या फ‍िर ब‍िहार का नाम बताने लगे. लेक‍िन आप इसमें गलत हैं. देश में सबसे ज्‍यादा सोना कर्नाटक राज्‍य के पास है.

5/5

प‍िछले कुछ सालों में सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है. इसके बावजूद भी यह पसंदीदा निवेश विकल्प बना हुआ है. प‍िछले द‍िनों एक र‍िपोर्ट से यह साफ हुआ था क‍ि भारतीय महिलाओं के पास दुनिया में सबसे ज्‍यादा सोने के गहने हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारत में किस राज्य में सबसे अधिक सोना है?

ट्रेन्डिंग फोटोज़