Advertisement
trendingPhotos2603833
photoDetails1hindi

कौन हैं वो डॉक्‍टर जिन्‍होंने बचाई एक्‍टर सैफ अली खान की जान? ऑपरेशन के बाद क्‍या कहा

Who Is Dr Nitin Dange: गुरुवार सुबह आई एक खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में हलचल मचा दी. बीती रात सैफ अली खान के घर कुछ लोगों ने घुसकर चोरी करने की कोशिश की, जिसके बाद उन लोगों से हाथापाई के दौरान सैफ चाकुओं से बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को चाकू मारा गया और उन्हें सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. लेकिन उनका इलाज करने वाले डॉ. नितिन डांगे कौन हैं? 

अनजान लोगों ने किया सैफ पर हमला

1/5
अनजान लोगों ने किया सैफ पर हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया, जो चोरी करने के लिए रात के करीब 2:30 बजे उनके घर बांद्रा में घुसा था. हमलावर के साथ मारपीट के दौरान सैफ पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए. सैफ की रीढ़ में गहरी चोट आई है. सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी जान बचाई गई. चलिए बताते हैं कौन है वो डॉक्टर, जिन्होंने उनका ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई. 

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत

2/5
अब कैसी है सैफ अली खान की हालत

जब सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि इस हमले में सैफ को कुल 6 जगहों पर चोटें लगीं, जिनमें से 2 घाव गहरे थे. सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास थी, जो काफी गहरा घाव था. इसके अलावा, उनके शरीर के बाकी 4 हिस्सों में भी गहरे जख्म थे. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत अब ठीक है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा. इस हमले ने उनके परिवार और फैंस को बहुत दुखी और हैरान कर दिया है. 

डॉक्टर नितिन डांगे ने दिया सैफ का हेल्थ अपडेट

3/5
डॉक्टर नितिन डांगे ने दिया सैफ का हेल्थ अपडेट

लीलावती अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने सैफ अली खान की हेल्थ के बारे में मीडिया को अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि सैफ को आज सुबह बांद्रा स्थित उनके घर पर एक शख्स ने हमला किया. डॉक्टर के मुताबिक, सैफ को वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और चाकू उनकी रीढ़ में घुस गया. चाकू को निकालने के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई और रीढ़ से लिक्विड को ठीक किया गया. इसके साथ ही, सैफ के बाएं हाथ और गर्दन पर गहरे घाव थे, जिनका इलाज प्लास्टिक सर्जरी टीम ने किया. डॉक्टर ने ये भी बताया कि सैफ अब पूरी तरह से स्थिर हैं, ठीक हो रहे हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. 

कौन हैं न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे?

4/5
कौन हैं न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे?

डॉ. नितिन डांगे लीलावती अस्पताल, मुंबई में एक जाने-माने न्यूरोसर्जन हैं। उन्हें स्ट्रोक और मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने में 25 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है और वे हाइब्रिड न्यूरोसर्जन के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने एमबीबीएस के बाद कई डिग्रियां और सर्टिफिकेट्स हासिल किए हैं. जैसे एमएस, एमसीएच, ओबीएनआई (यूएसए), एफएफएचयू (जापान). उनकी स्पेशलिटी में एंडोवैस्कुलर न्यूरोसर्जरी, न्यूरोसर्जरी, दिमाग के एनीयूरिजम का इलाज (कॉइलिंग और क्लिपिंग), आर्टेरियोवेबस मालफॉर्मेशन (एवीएम) और स्ट्रोक का इलाज (थ्रोम्बेक्टोमी) शामिल है. इसके अलावा, वे ब्रेन हेमरेज सर्जरी, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी, सिर की चोट और बाल चिकित्सा न्यूरोसर्जरी में भी माहिर हैं. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

5/5
पुलिस कर रही मामले की जांच

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने बताया, 'बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. अभी जांच की जा रही है. हमने एक शख्स की पहचान की है जो चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा था. वो सीढ़ियों से ऊपर गया था. आरोपी अब भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ने 6 पुलिस टीमें बनाई हैं. अधिकारी ने ये भी बताया कि क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है और उस शख्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने अभिनेता के घर में चाकू से हमला किया. मुंबई पुलिस के मुकाबिक, हमलावर सैफ के स्टाफ से जुड़ा हुआ है और उनके हाउसहेल्प का परिचित है. फिलहाल पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़