Lalgarh Palace, Bikaner: भारत की विरासत सदियों पुरानी है. यहां राजा-महाराजाओं का राज रहा है. भले ही अब राजसी परंपरा खत्म हो चुकी है, लेकिन आज भी कुछ राजघराने हैं, जो राज परिवार की विरासत को बढ़ा रहे हैं. उसकी परंपराओं को आगे ले जा रहे हैं.
Princess of Bikaner Rajyashree Kumari : भारत की विरासत सदियों पुरानी है. यहां राजा-महाराजाओं का राज रहा है. भले ही अब राजसी परंपरा खत्म हो चुकी है, लेकिन आज भी कुछ राजघराने हैं, जो राज परिवार की विरासत को बढ़ा रहे हैं. उसकी परंपराओं को आगे ले जा रहे हैं. ऐसा ही एक राज परिवार है बीकानेर का.
करोड़ों की संपत्ति और बीकानेर की राजपरिवार की विरासत को संभाल रहीं राज्यश्री कुमारी न केवल संपत्ति बल्कि खेलों और किताबों से जुड़ी हुई है. बीकानेर के लालगढ़ पैलेस की मालकिन राजकुमारी राज्यश्री कुमारी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.
बीकानेर के पास लालगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती और इतिहास के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. साल 1902 और 1926 के बीच बीकानेर के महाराजा सर गंगा सिंह ने इस महल को बनवाया था. लक्ष्मी निवास पैलेस भी लालगढ़ पैलेस का एक हिस्सा है. जिसकी देखरेख अब राजकुमारी राज्यश्री कुमारी कर रही हैं. राजकुमारी अपने परिवार के साथ लालगढ़ पैलेस में ही रहती हैं.
लालगढ़ पैलेस का निर्माण राजकुमारी राज्यश्री के परदादा बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया. इस पैलेस के बारे में बोला जाता है कि 20 वीं शताब्दी में बनने वाला लालगढ़ एक ऐसा पैलेस है जो आज भी वैसे का वैसा ही है. जूनागढ़ किले के तर्ज पर लालगढ़ महल को बनवाया गया है.
इस महल के अंदर भी एक लक्ष्मी निवास भवन है, जो देश और दुनियाभर में शादियों, रिसेप्शन, सम्मेलनों और फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है. इस महल में एक भव्य पुस्तकालय भी है
लालगढ़ पैलेस में आज भी सोने, चांदी और तांबे के सामान है, जिनपर संस्कृत भाषा में महल और राज परिवार के बारे में जानकारी लिखी है. महल में 59 कमरे, गार्डन,स्विमिंग पूल, पार्क, बैंडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं. साल 1974 में महल के दो हिस्सों को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है.
साल 1953 में जन्मी राजकुमारी राज्यश्री कुमारी राज परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही है. बीकानेर के शाही परिवार की परंपरा को आगे ले जाने के साथ-साथ वो महलों का संचालन करती हैं. महाराजा डॉ करणी सिंह की उत्तराधिकारी राजकुमारी कई ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभालती हैं.
राजश्री ने दिल्ली के एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो बीकानेर राजघराने की कमान संभालने लग गई. उन्होंने अपने पुश्तैनी महल लालगढ़ को फिर से एक लग्जरी होटल में रेनोवेट करवाया.
राजकुमारी राज्यश्री मशहूर निशानेबाज रही हैं. उन्हें सिर्फ 16 साल की उम्र में शूटिंग में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 16 साल की उम्र में निशानेबाजी में अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली राजकुमारी अब कई हेरिटेज होटल चलाती हैं. राजकुमारी राजश्री को बचपन से ही शिकार का शौक था. उन्हें बचपन से ही बंदूक चलाने की ट्रेनिंग मिली. शूटिंग की शौकीन राजश्री ने बचपन में चीते से लेकर जंगली सुअर तक कई जानवरों का शिकार किया.
उन्होंने कई कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और देश के लिए मेडल भी जीते. वो सिर्फ 7 साल की थी, जब उन्हें शूटिंग से पहला मेडल मिला. साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्वीन की मशाल बीकानेर से भी निकली थी, इस दौरान राजश्री भी इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं. राज्यश्री कुमारी बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं. वो शानदार लालगढ़ पैलेस की भी मालिक हैं और बीकानेर में कई धर्मार्थ ट्रस्ट चलाती हैं. राज परिवार के बारे में लोगों को बताने और राज परिवार को करीब से लोग जान सकें, इसके लिए उन्होंने लालगढ़ पैलेस के रैनोवेशन के साथ-साथ लालगढ़ होटल में ही श्री सदुल म्यूजियम भी बनाया, जहां लोग जाकर राज परिवार की विरासत को देख सकते हैं.
राजकुमारी राज्यश्री कुमारी के पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति है. उनके पास शाही महल है, कई ट्रस्ट की वो मालिकन है. बीकानेर के शाही परिवार के पास अरबों की संपत्ति में लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मी निवास पैलेस, जूनागढ़ फोर्ड जैसे कई महल है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमारी की संपत्ति 15000 करोड़ रुपये से अधिक की है. हालांकि अपनी भतीजी के साथ संपत्ति विवाद को लेकर वो काफी चर्चा में भी रही. राजपरिवार की संपत्ति का विवाद महल से बाहर निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़