Advertisement
trendingPhotos2643795
photoDetails1hindi

1740 करोड़ है नेटवर्थ, घर हो गया था गिरवी, पैसे के लिए बेचना पड़ा था कैमरा और लाइट, तब फरिश्ता बनकर आए थे अमिताभ बच्चन

Karan Johar House Was Mortgaged: हिंदी सिनेमाजगत में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली जौहर फैमिली की फिल्म इंडस्ट्री में जड़े काफी गहरी हैं. यश जौहर के बेटे करण ने उनके बाद उनकी विरासत को आगे लेकर गए और बेहतरीन फिल्मों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. करण की नेटवर्थ करीबन 1740 करोड़ है. लेकिन क्या आपको पता है करण के पिता यश जौहर की लाइफ में एक ऐसा मोड़ आया था कि उन्हें अपना घर तक गिरवी रखना पड़ गया था. चलिए आपको ये किस्सा बताते हैं.

 

प्रोडक्शन हाउस को बनाना चाहते थे सक्सेसफुल

1/5
प्रोडक्शन हाउस को बनाना चाहते थे सक्सेसफुल

ये बात तब की है जब यश जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस को सक्सेफुल बिजनेस वेंचर बनाने की कोशिश कर रहे थे. उनके बेटे करण ने 1990 के आखिर में कंपनी में फिल्में बनाना शुरू किया था. वो ऐसा वक्त था जब धर्मा का डार्क फेज चल रहा था. करण जौहर और यश जौहर के साथ काम करने वाले फिल्म मेकर निखिल आडवाणी इन दोनों के काफी करीब थे. 

एक संकट और बिखर गया था सब

2/5
एक संकट और बिखर गया था सब

निखिल ने यश और करण के साथ 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. सालों बाद लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में निखिल ने जौहर परिवार से लेकर जुड़ी कई बातें बताईं. इस दौरान उन्होंने बताया इन जौहर परिवार के ऊपर एक ऐसा संकट आया था कि घर को गिरवी रखना पड़ गया था. हीरू जौहर को दिल का दौरा पड़ गया था. यहां तक कि पैसे जुटाने के लिए लाइट , कैमरा और कई चीजों को बेचना पड़ गया था.

घर को रखना पड़ा था गिरवी

3/5
घर को रखना पड़ा था गिरवी

निखिल ने कहा कि एक बार करण जौहर ने उनसे बात करते हुए अपनी जिंदगी के उस दौर को लेकर बात की थी. करण ने कहा था वो ऐसा दौर था कि  उस वक्त अमिताभ बच्चन आगे आए और उन्होंने यश जौहर की मदद की. वो दोनों काफी करीबी दोस्त थे. यश जौहर ने अमिताभ बच्चन को फोन लगाया और कहा कि वो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. अमित जी ने तुरंत शूट को बीच में छोड़ा और वहां उनसे मिलने पहुंच गए.

अमिताभ बच्चन ने की थी मदद

4/5
अमिताभ बच्चन ने की थी मदद

अमिताभ बच्चन और यश जौहर की इस मुलाकात के बाद ही अग्नीपथ फिल्म अस्तित्व में आई थी.अमित जी बाहर आए, यश अंकल से मिले और उनसे कहा, 'एक लड़का है, जिसके साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं. रोमेश इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन आप उन्हें फोन करें और बताएं कि अमित ने आपकी फिल्म के लिए डेट्स दे दी हैं. स्कारफेस पर एक विषय है, हमें इसे एक साथ करना चाहिए. उन्होंने यश जौहर से कहा कि मुझे पता तुम किस मुसीबत से गुजर रहे हो. मैं तुम्हें डेट्स दे रहा हूं. चलो शुरू करते हैं. हालांकि सारी कोशिशों के बाद भी अग्निपथ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस का परचम नहीं लहरा सकी.

आज है करोड़ों की कंपनी

5/5
आज है करोड़ों की कंपनी

कई साल पहले एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था कि उनके पिता यश जौहर ने लोन लेकर धर्मा प्रोडक्शन ओपन किया था. 'दोस्ताना' बनाई जो हिट हुई. हालांकि काफी नुकसान भी झेला. यश जौहर ने 30 साल तक कंपनी में प्रोडक्शन कंट्रोलर का रोल प्ले किया. हालांकि करण को भी इस बात का पछतावा होता है कि जब उनकी कंपनी का बेहतरीन दौर आया तो उसे देखने के लिए उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़