Advertisement
trendingPhotos2557274
photoDetails1hindi

अचानक करता है हमला और आंख निकाल ले जाता है ये पक्षी, इंसानों के लिए काल से कम नहीं

Dangerous Bird Attack on Eye: कहते हैं प्रकृति के खेल निराले. पृथ्वी पर जीव-जंतुओं की असंख्य प्रजातियां हैं. हर किसी के पास कुछ खास क्वॉलिटी है. कोई उड़ने में तेज है तो किसी की चोंच बेहद पैनी है. कोई तेज दौड़ सकता है तो किसी के सींग इतने नुकीले हैं कि शरीर का मांस बाहर आ गिरे. लेकिन आज हम आपको ऐसे पक्षी के बारे में बता रहे हैं जो हमला करने पर आएं तो इंसानों को भी नुकसान पहुंचा दें. 

1/6

ऐसा ही एक पक्षी है मैगपाई, जिसको नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है. ये इतना खतरनाक पक्षी है कि इंसान की आंख पर हमला कर उसे अंधा बना सकता है. बीते कुछ समय पहले एक युवती ने इस पक्षी के अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

2/6

यह पक्षी यूरोप, एशिया और पश्चिमी उत्तरी अमेरिका के समशीतोष्ण क्षेत्रों में पाए जाते हैं, साथ ही तिब्बत और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी इनकी आबादी मौजूद है. 

3/6

लेकिन ब्रिटेन में इनके हमले की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. दरअसल ये बच्चों के बचाव के लिए इंसानों पर हमला कर देते हैं. तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण जंगल काटे जा रहे हैं. 

4/6

इस कारण से मैगपाई और इंसानों के बीच दूरी ज्यादा नहीं रह गई है. ये इंसानों के आसपास के पेड़ों पर ही घोंसला बनाकर रहने लगे हैं. अब अगर इनको लगता है कि कोई इंसान इनके घोंसलों के करीब आ रहा है तो वह उनक पर हमला कर देते हैं 

5/6

 

मैगपाई ऐसा पक्षी है, जिसके खतरे को भांपने की काबिलियत कमाल की है. ये चमकने वाली चीजों पर हमला करते हैं. जैसे ही कोई इंसान इनके घोंसले के पास से जाता है, ये उसकी आंख को निशाना बनाते हैं. वो इसलिए क्योंकि इंसानों की आंखें भी चमकती हैं. सोशल मीडिया पर मैगपाई के अटैक के कई हैरान कर देने वाले वीडियोज पड़े हैं. 

6/6

इन वायरल वीडियोज को देख लोग हैरानी जता रहे हैं और डर भी रहे हैं. ये पक्षी छोटे बच्चों को भी निशाना बनाते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़