Tamannaah Bhatia Look: एक्टिंग के अलावा तमन्ना भाटिया अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस की वजह से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में पहुंचीं. जहां पर पर्पल कलर की साड़ी में वो इतनी खूबसूरत लगी कि एक सेकेंड के लिए भी नजरें उनसे नहीं हट पा रहीं. देखिए तमन्ना भाटिया का ये क्लासी अंदाज.
डॉर्क पर्पल कलर की साड़ी, डीपनेक ब्लाउज और कातिल अदाओं के साथ जैसे ही तमन्ना घर से बाहर निकली तो हर कोई उनका दीवाना हो गया. एक्ट्रेस का ये कहर वाला लुक जिसने भी देखा वो बस एक नजर उन्हें देखता ही रह गया.
इस सिल्क साड़ी के साथ तमन्ना ने उसी कलर का पतली पट्टी वाला डीपनेक ब्लाउज पहना. इसके साथ ही गले में मोतियों का चोकर हार, कान में छोटे इयररिंग्स और सटल मेकअप किया.
अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को बन बनाया. तमन्ना जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका ये किलर और कातिलाना लुक देखकर लोगों के दिलों की धड़कन ही बढ़ गईं.
एक्ट्रेस ने भी कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. साथ ही अपनी इन तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया. तमन्ना के इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
तमन्ना इन एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. आए दिन दोनों एक साथ स्पॉट हो जाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'सिकंदर का मुकद्दर' सीरीज में नजर आई थीं. इस सीरीज की खूब तारीफ हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़