Instagram Schedule DM Feature: इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है हर देश में इसके यूजर्स हैं. खासकर यंगस्टर्स के बीच यह काफी फेमस है. फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ यह लोगों को चैट करने की भी सुविधा देता है. अब इंस्टाग्राम एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है, जो यूजर्स को डायरेक्टे मैसेज यानी DM को शेड्यूल करने की सुविधा देता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
नए फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम पर मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे. यानी कि यूजर्स पहले से ही किसी मैसेज को तय समय पर भेजने के लिए सेट कर सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए काम का साबित हो सकता है जो अपने दोस्तों को किसी खास समय पर मैसेज भेजना चाहते हैं.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मैसेज टाइप करना होगा और सेंड बटन को थोड़ी देर दबाना होगा. इसके बाद आपको एक 'Schedule message' का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आप वो डेटा और टाइम सेट कर सकते हैं, जब आप मैसेज भेजाना चाहते हैं.
आप किसी मैसेज को 29 दिन पहले ही शेड्यूल कर सकते हैं. जब आप कोई मैसेज शेड्यूल करते हैं, तो हर बार जब आप उस चैट को खोलेंगे तो आपको नीचे बाईं तरफ एक छोटा सा 'scheduled message' का सेक्शन दिखाई देगा.
इस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद मैसेज पर देर तक टैप करने से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. यहां आपको मैसेज को तुरंत भेजने, कॉपी करने और डिलीट करने की ऑपशन मिलेगा.
यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे यूजर्स मैसेज को भेजने के लिए पहले ही सेट कर सकते हैं. यह फीचर तब काम आएगा जब यूजर को किसी खास समय पर कोई मैसेज भेजना होगा. जैसे कि बर्थडे विश या एनिवर्सरी विश करना या कोई और मैसेज भेजना.
ट्रेन्डिंग फोटोज़