Advertisement
trendingPhotos2628158
photoDetails1hindi

10 साल पुरानी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, पहले ही सीन में हो जाता है 1 मर्डर, कातिल है बड़ा शातिर; अगर आप भी हैं चालक तो सुलझाइये ये मिस्ट्री

Best Suspense Thriller Movie: अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री टाइम फिल्मों के फैन है तो आज हम आपके लिए 10 साल पुरानी एक ऐसी धांसू फिल्म लेकर आए हैं, जो शुरुआत से ही आपको इतना उलझा देगी कि आप आखिर तक दिमाग लगाने के बाद भी ये पता नहीं लगा पाएंगे कि आखिर कातिल है कौन? अगर आप खुद को चालते समझते हैं तो जरा इस फिल्म के मिस्ट्री को सुलझा कर दिखाइये.

Whta to Watch - 10 साल पुरानी एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

1/5
Whta to Watch - 10 साल पुरानी एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें जबरदस्त सस्पेंस भरा हुआ है. दर्शकों को ऐसी फिल्में बहुत पसंद आती हैं. इसलिए ये फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं. इन फिल्मों को ओटीटी और यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सस्पेंस और मिस्ट्री का तगड़ा तड़का है. इसकी कहानी इतनी पेचीदा है कि क्लाइमैक्स तक आते-आते भी आप रहस्य को नहीं सुलझा पाएंगे. 

2015 में रिलीज हुई थी ये धांसू फिल्म

2/5
2015 में रिलीज हुई थी ये धांसू फिल्म

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वो आज से 10 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम गया था. ये एक सस्पेंस से भरी हुई मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसको देखने के बाद आप आखिर तक कातिल का पता नहीं लगा पाएंगे. इस फिल्म में आपको तीन जरूरी चीजें जरूर मिलेंगी. पहली, दमदार कहानी जो दर्शकों को बांधे रखे. दूसरी, ऐसे ट्विस्ट जो अचानक आएं और चौंका दें और तीसरी, गहराई से लिखे गए किरदार जिनसे जुड़ाव महसूस हो. 

3 मिनट में हो जाता है बच्ची का कत्ल

3/5
3 मिनट में हो जाता है बच्ची का कत्ल

हम यहां 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'रहस्य' की बात कर रहे हैं. इसको मनीष गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 2 घंटे की इस फिल्म की शुरुआत के 3 मिनट में ऐसा भयंकर ट्विस्ट आता है, जो आखिर तक इस कहानी को घुमा कर रख देता है, जिसमें दर्शक बी उलझ कर रह जाते हैं. इस फिल्म की कहानी एक बच्ची के मर्डर के ईद-गिर्द घूमती है. ये फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखेगी. 

कहानी में आते हैं कई ट्विस्ट

4/5
कहानी में आते हैं कई ट्विस्ट

फिल्म की कहानी एक मर्डर से शुरू होती है, जिसमें दिल्ली के नोएडा में एक बच्ची की हत्या हो जाती है. पुलिस जब इस मामले की जांच करती है, तो शक की सुई उसके माता-पिता पर जाता है और उन्हें प्राइम सस्पेक्ट माना जाता है. शुरुआत में लगता है कि मामला हल हो गया है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे नए और चौंकाने वाले खुलासे होते जाते हैं. कहानी में कई रहस्य छिपे होते हैं और जब सच्चाई सामने आने लगती है, तो मामला और भी उलझ जाता है. इसका क्लाइमैक्स एकदम धांसू हैं. 

Where To Watch- यहां देख सकते हैं ये मजेदार फिल्म

5/5
Where To Watch- यहां देख सकते हैं ये मजेदार फिल्म

अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप इस फिल्म को एक बार तो जरूर देख सकते हैं और इसको देखने के बाद आपके मुंह से "अरे वाह!" तो जरूर निकलेगा. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन इसकी दमदार कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. यही वजह है कि इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 7.5 है. जो इसे खास बन जाती है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़