Indian Navy Submarines: किसी देश की सीमा सुरक्षा में पनडुब्बियों का बहुत ही ज्यादा योगदान होता है. पनडुब्बी के जरिए दुश्मनों के इलाके में घुसपैठ कर जासूसी मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. आइए हम जानते हैं कि किस देश के पास कितनी पनडुब्बी है.
अमेरिकी नौसेना की बात करें तो इसके पास 70 पनडुब्बियां. इन पनडुब्बियों को लेकर जानकारी मिली है कि ये परमाणु शक्ति संचालित हैं. इसमें दुनिया की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बियों में एक ओहियो क्लास पनडुब्बी भी शामिल है.
रूसी नौसेना की बात करें तो इसके पास 63 पनडुब्बियां हैं. इसमें 16 परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां हैं. परमाणु पनडुब्बी टेक्नोलॅाजी के मामले में रूस पूरी दुनिया में सबसे आगे है.
वहीं चीनी नौसेना में 61 पनडुब्बियां हैं. इसमें से छह पनडुब्बियां एसएसबीएन औ छह परमाणु ऊर्जा चालित हमलावर पनडुब्बियां एसएसएन और 48 डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां शामिल है.
ईरान की नौसेना में 25 पनडुब्बियां हैं. ये पनडुब्बियां डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां हैं, इसके जरिए ईरान अपने सीमा सुरक्षा को मजबूती देता है.
जापानी नौसेना की बात करें तो इसके पास 24 पनडुब्बियां हैं. ये सभी पनडुब्बियां डीजल-इलेक्ट्रिक हैं, इसमें ताइगी क्लास की पनडुब्बियां शामिल हैं.
दक्षिण कोरिया की बात करें तो इसके पास 22 पनडुब्बियां हैं. इसमें सन वोन क्लास और जंग बोगो क्लास की पनडुब्बियां शामिल हैं. पनडुब्बियां डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां हैं.
भारतीय नौसेना की अगर हम बात करें तो देश के पास 18 पनडुब्बियां हैं. इनमें से 17 डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां हैं. इसके अलावा एक आईएनएस अरिहंत परमाणु शक्ति संचालित पनडुब्बी है. वहीं एक पनडुब्बी है आईएनएस अरिघात जिसका परीक्षण किया जा रहा है.
उत्तर कोरिया की बात करें तो यहां के नौसेना के पास 13 पनडुब्बियां हैं. ये पनडुब्बियां इलेक्ट्रिक तकनीक से चलती हैं. जो काफी ज्यादा पुरानी है.
वहीं अगर हम तुर्की की नौसेना की बात करें तो इसके पास 13 पनडुब्बियां शामिल हैं. ये सभी पनडुब्बियां डीजल और इलेक्ट्रिक हैं.
ग्रीस की नौसेना की बात करें तो इसके पास 10 पनडु्ब्बियां हैं, जो डीजल इलेक्ट्रिक पावर से चलती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़