Most Violent Movie: कभी बॉलीवुड तो कभी हॉलीवुड और कभी साउथ, कहीं न कहीं आए दिन फिल्में रिलीज होती रहती है. कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनकी काफी चर्चा होती है और सभी के दिलों में बस जाती है. ऐसी ही एक साउथ फिल्म आज हम आपके लिए लेकर आए है. इस साउथ फिल्म की चर्चा खून-खराबे के वजह से ज्यादा हुई थी. ये फिल्म साल 2024 में आई और इसमें करीब 300 लीटर खून बहा. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. आइए जानते है फिल्म का नाम.
बीते साल यानी 2024 में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई और जमकर चर्चा हुई. जिसमें स्त्री 2, पुष्पा 2 से लेकर कल्कि शामिल है. साल जाते-जाते साउथ इंडस्ट्री अपनी एक ऐसी फिल्म दे गया, जिसका कलेक्शन और एक्शन काफी चर्चा में बना रहा. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था कि ये फटाफट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो. आखिरकार अब ये फिल्म ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने वाली है.
दरअसल, हम फिल्म 'मार्को' की बात कर रहे है. इसे साल 2024 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की सबसे खूनी फिल्मों में शामिल किया गया. इस फिल्म में काफी ज्यादा वॉयलेंस है कि इसके सामने एनिमल और किल जैसी फिल्में भी फेल है. इसके साथ ही आपको इस फिल्म में भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन भी जमकर किया है.
बता दें कि मार्को फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर उन्नी मुकुंदन ने बताया था कि इस फिल्म में वॉयलेंस के लिए 300 लीटर खून का इस्तेमाल किया गया और उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. इस फिल्म में रोल निभाने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की और आखिरकार उनकी मेहनत रंग भी लाई.
'मार्को' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी टीटी प्लेटफॉर्म ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. मार्को का पोस्टर रिलीज कर सोनी लिव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आपके सामने आ रही है! मार्को के साथ रोमांच के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हो जाइए, 14 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगी.
'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में उन्नी मुकुंदन ने बताया था कि फिल्म 'मार्को' को बनाने में करीब 250-300 लीटर खून बहाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी फिल्म में खून दिखाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल होता है, जो चीनी से बनता है और ये केमिकल काफी हानिकारक भी होता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत परेशानी हुई थी. मेरी आंखों से खून बहाने वाले सीन्स में इन केमिकल का इस्तेमाल मेरी आंखों में भी हुआ है. इससे काफी जलन और दर्द भी होता था. जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बोला कि आपकी आंखें खराब हो सकती थी और रोशनी तक जा सकती थी.
बता दें कि इस मलयालम फिल्म ने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की थी. ये दिसंबर में रिलीज हुई थी और 18 दिनों में 90 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी. अगर आप भी फिल्म मार्को को देखना चाहते है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते है. सोनी लिव पर मार्को फिल्म 14 फरवरी 2025 को स्ट्रीम होने जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़